आरसीबी ने बीच IPL बदला रंग, दिल्ली की हार के लिए मुंबई इंडियंस के पांव पड़ी!

आईपीएल 2022 में 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का मैच है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आईपीएल 2022 में 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का मैच है. इस मैच के बाद तय हो जाएगा कि कौनसी टीम चौथे स्थान पर रहेगी और प्लेऑफ में जाने वाली आखिरी टीम बनेगी. दिल्ली के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी इस रेस में हैं. आरसीबी उम्मीद कर रही है कि मुंबई इंडियंस दिल्ली को हरा दे ताकि वह प्लेऑफ में पहुंच जाए. मैच से पहले सोशल मीडिया पर बैंगलोर ने मुंबई का सार्वजनिक रूप से समर्थन कर दिया है. उसने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रंग बदल लिया है. आरसीबी का कलर लाल है लेकिन मुंबई-दिल्ली मैच से पहले उसने अपने लोगो को नीले रंग में कर लिया. साथ ही मुंबई के लिए एक मैसेज भी पोस्ट किया है.

 

इस मैसेज में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को संबोधित किया है और उनसे दिल्ली को हराने के लिए कहा है. मैसेज में लिखा है, 'हैलो मुंबई इंडियंस, एक परिवार की तरह आरसीबी टीम अपके लिए चीयर करेगी. आप दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बोल्ड खेलिए. लाल हुआ नीला.' इस मैसेज वाले ट्वीट में लिखा है, 'आज लाल नीले में बदल गया है. आरसीबी की तरफ से मुंबई इंडियंस को एक चिट्ठी. हम बोल्ड खेलने के लिए आपका सपोर्ट कर रहे हैं. जाओ उन्हें हरा दो चैंपियंस.'

 

क्या है बैंगलोर-दिल्ली का गणित

आरसीबी आईपीएल 2022 में लीग स्टेज के अपने सभी मैच खेल चुकी है. उसके 14 मैच से 16 अंक हैं. वहीं दिल्ली को आखिरी मैच खेलना है. उसके अभी 13 मैच से 14 अंक है. अगर वह मुंबई के खिलाफ जीत जाती है तो उसके भी 16 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ में चली जाएगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आरसीबी की तुलना में दिल्ली की नेट रनरेट जबरदस्त है.

 

कोहली ने कही थी मुंबई के सपोर्ट की बात

आरसीबी ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया था. इस मैच के बाद विराट कोहली ने भी कहा था कि उनकी टीम मुंबई इंडियंस का सपोर्ट करेगी. उन्होंने कहा था कि उनके खिलाड़ी मुंबई को सपोर्ट करेंगे. हो सकता है कि वे मैदान में भी मुंबई को चीयर करते हुए दिख जाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share