IPL फाइनल में आ पहुंची दो फिसड्डी बल्लेबाजों की टीमें, रुला देंगे उनके ये आंकड़े

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली। आईपीएल का जारी 2021 सीजन काफी रोमांचक रहा और अब यह लीग अपने अंतिम पडाव पर आ पहुंची है. बल्लेबाजों का खेल कहे जाने वाले टी20 क्रिकेट में ऐसी दो टीमें फाइनल में पहुंची हैं जिनके कप्तान बतौर बल्लेबाज पूरे सीजन में फिसड्डी रहे हैं. जी हां, यह तथ्य काफी चौंकाने वाला है कि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान ऑएन मॉर्गन का बल्ला पूरे सीजन खामोश रहा है. यह दोनों खिलाड़ी बतौर कप्तान तो हिट रहे लेकिन बतौर बल्लेबाज इनके इस सीजन के आंकड़े रुला देने वाले हैं.

 

धोनी ने फॉर्म में लौटने का दे दिया है संकेत 
सबसे पहले बात अगर डैड आर्मी यानि चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान और थाला कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को एक बार फिर फाइनल की दहलीज तक पहुंचा दिया है. लेकिन इस दौरान कप्तान धोनी की बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता बनी और आईपीएल के दूसरे चरण में तो फैंस यह तक कहने लगे थे कि शायद धोनी को अब आईपीएल से भी संन्यास ले लेना चाहिए. क्योंकि वह एक-एक रन बनाने के लिए जूझते नजर आ रहे थे. धोनी इस सीजन बतौर कप्तान अभी तक चेन्नई के लिए 11 पारियां खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 16.3 के औसत और 106.5 के स्ट्राइक रेट के साथ 114 रन ही निकले हैं. हालांकि प्लेऑफ के क्वालीफायर-1 में दिल्ली के खिलाफ धोनी का बल्ला रंग में नजर आया था. जब उन्होंने छह गेंदों में नाबाद 18 रन बनाकर चेन्नई को फाइनल का टिकट दिला दिया था.

 

मॉर्गन का फ्लॉप शो जारी 
चेन्नई के कप्तान धोनी ने जहां दिल्ली के खिलाफ फॉर्म में लौटने का संकेत दे दिया, वहीं केकेआर के कप्तान ऑएन मॉर्गन बल्लेबाजी में कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं. आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे चरण में मॉर्गन बल्ले से नाकाम रहे लेकिन उनकी किस्मत अच्छी रही कि टीम ने फाइनल में जगह बना ली. मॉर्गन अभी तक आईपीएल 2021 के 14 मैचों में 11.7 की बेहद खराब औसत और 98.5 के लचर स्ट्राइक रेट से सिर्फ 129 रन बना पाए हैं. इस तरह केकेआर को अगर फाइनल में मजबूत चेन्नई को टक्कर देनी है तो कप्तान मॉर्गन का बल्ले से चलना बेहद ही जरूरी है. क्योंकि उनके फॉर्म में न होने से केकेआर का मध्‍यक्रम कमजोर नजर आ रहा है और यह फाइनल में मॉर्गन के लिए दिक्कत भी बन सकता है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share