ये टीम बनाएगी IPL 2022 के प्‍लेऑफ में जगह! भारतीय दिग्‍गज ने बताया नाम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जारी है और लगभग सभी टीमें अपने 5-5 मैच खेल चुकी है. जिसमें सभी टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए अब कई दिग्गज आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जाने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी करने लगे हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जारी है और लगभग सभी टीमें अपने 5-5 मैच खेल चुकी है. जिसमें सभी टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए अब कई दिग्गज आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जाने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी करने लगे हैं. इसी कड़ी में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि नए कप्तान फाफ डु प्लेसी की कप्तानी में अच्छा क्रिकेट खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) मौजूदा आईपीएल सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाएगी. कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ इस टीम की कमान संभाल रहे हैं. जिनकी कप्तानी में अभी तक पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ अंकतालिका में 6वें स्थान पर काबिज आरसीबी को शास्त्री ने प्लेऑफ का हकदार चुना है. 


हर मैच के बाद बेहतर हो रही है आरसीबी

शास्त्री ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इस सीजन में हमें एक नया चैंपियन देखने को मिलेगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इस आईपीएल में अच्छा कर रही है और वे निश्चित रूप से प्लेऑफ में जगह बनाएंगे. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, वे फॉर्म में आते जा रहे हैं. वे अभी अच्छी स्थिति में हैं. वे प्रत्येक मैच के साथ बेहतर से बेहतर होते जा रहे हैं. ’’


फाफ की कप्तानी बोनस

शास्त्री ने साथ ही कहा कि टीम के नए कप्तान फाफ डु प्लेसी, पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन में अहम भूमिका अदा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘विराट अच्छा कर रहा है, ग्लेन मैक्सवेल टीम के साथ है और हम सभी जानते हैं कि वह बल्ले से कितना खतरनाक हो सकता है. वह स्पिनरों को रौंदने में माहिर है और जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, वह आरसीबी के लिए महत्वपूर्ण होगा. और फिर फाफ उनकी टीम का नेतृत्व कर रहा है जो उनके लिए बोनस की तरह है.’’


पिछले मैच में चेन्नई से मिली थी हार 

बता दें कि पिछले साल आईपीएल सीजन 2021 में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद आईपीएल के मेगा ऑक्शन में आरसीबी के मैनजेमेंट ने फाफ डु प्लेसी को कमान सौंपी और वह अपनी टीम का शानदार तरीके से नेतृत्व करते नजर आ रहे हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ हार से अभियान शुरू करने वाली तीन बार की उप विजेता आरसीबी ने वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी. हालांकि तीन मैचों में जीत की हैट्रिक लगाने वाले बैंगलोर को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था. जिसमें चेन्नई को पिछले चार मैचों में हार के बाद पहली जीत मिली थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share