MI vs CSK : 19 गेंद में ठोकी फिफ्टी, फिर भी नाखुश रहाणे, 12 साल से मुंबई में ये सपना अभी भी अधूरा, जानिए क्या कहा?

वानखड़े के मैदान में जब चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) से हुआ तो पूरा शो भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने नाम कर डाला. ब

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वानखड़े के मैदान में जब चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) से हुआ तो पूरा शो भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने नाम कर डाला. मुंबई लोकल के आगे रहाणे ने चेन्नई एक्सप्रेस की रफ्तार से बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों पर ही फिफ्टी ठोककर मैच को हल्का कर दिया. मुंबई के 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रहाणे ने 27 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के से 61 रनों की तूफानी पारी खेली. हालांकि इसके बाद भी वह नाखुश नजर आए पर वानखेड़े के मैदान में उन्होंने बताया कि एक सपना और है जिसे वह पूरा करना चाहते हैं.

 

दरअसल, रहाणे भले ही चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में खेल रहे हैं. लेकिन वह मुंबई से ही आते हैं और वानखेड़े उनका घरेलू मैदान है. यही कारण है कि जिस मैदान से उन्होंने अपना करियर शुरू किया. उसी मैदान पर अपने एक बड़े सपने की इच्छा भी जाहिर कर डाली है. चेन्नई के लिए मैच विनिंग पारी खेलने के बाद रहाणे ने कहा, "मुझे बस टॉस के पहले ही पता चला कि प्लेइंग इलेवन में मेरा नाम है. मोईन अली आखिरी समय पर टीम से बाहर हुए क्योंकि उनकी तबियत कुछ ठीक नहीं थी. मैं बस बेहतरीन क्रिकेट शॉट्स खेलना चाहता था. मैदान से बाहर मारने की कोशिश नहीं कर रहा था. बस अपनी शेप को कायम रखना चाह रहा था."

 

टेस्ट मैच खेलना है बाकी 


रहाणे ने आगे कहा, "आईपीएल एक बहुत लंबा टूर्नामेंट है और आपको मानसिक तौरपर पूरी तरह से तैयार रहना होता है. धोनी और फ्लेमिंग ने मुझे बस यही कहा कि अपनी ताकत पर फोकस बनाए रखो और तैयारी पूरी रखो. मुझे वानखेड़े में खेलना पसंद है और मेरा बस एक ही मलाल है कि मैंने अभी तक यहां पर भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है."

 

12 साल से नहीं हुआ ऐसा 


भारत को ऑस्ट्रेलिया में अपनी कप्तानी में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जिताने वाले अजिंक्य रहाणे हालांकि पिछले एक साल से टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह भारत के लिए साल 2011 से टेस्ट डेब्यू करने के बाद अभी तक 82 टेस्ट मैचों में 12 शतक के साथ 4931 रन बना चुके हैं. 34 साल के हो चुके रहाणे अब टेस्ट टीम इंडिया में दोबारा जगह बनाना चाहते हैं. हालांकि चयनकर्ता उन पर ध्यान देते हैं कि नहीं ये तो आने वाला समय बताएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023: चेन्नई के इस बल्लेबाज का अभी भी ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल की रेस में टॉप 5 में 3 भारतीय
IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ जिस गेंदबाज पर बरसे थे धोनी, उसने रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया करारा जवाब, VIDEO
Dhoni Review System: सूर्यकुमार यादव को धोनी ने फिरकी में फंसाया, अंपायर ने नहीं दिया आउट तो DRS लेकर भेजा पवेलियन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share