दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दो हार का अक्षर पटेल ने खोला राज, बोले- हम अभी तक घुलमिल नहीं पाए

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की आईपीएल 2023 में शुरुआत काफी खराब रही है.

Profile

PTI Bhasha

SportsTak-Hindi

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की आईपीएल 2023 में शुरुआत काफी खराब रही है. डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी वाली टीम अपने पहले दो मैच हार चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 रन और गुजरात टाइटंस के हाथों छह विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है. हालांकि टीम के उप कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) का मानना है कि लगातार दो हार के बावजूद टीम को खेल के कई पहलुओं में छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए क्योंकि कुछ समय बाद चीजें सही होनी शुरु हो जाएंगी. उनका कहना है कि अभी तक टीम के खिलाड़ी आपस में अच्छे से घुलमिल नहीं पाए हैं. टीम को एक इकाई के तौर पर एक दूसरे से तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लगेगा.

 

अक्षर ने दिल्ली की ओर से जारी बयान में कहा, ‘टूर्नामेंट में अभी शुरूआत ही हुई है. मुझे नहीं लगता कि हमने अपने खेल के ज्यादा पहलुओं पर काम करने की जरूरत है.’ भारतीय टीम के इस खिलाड़ी का मानना है कि एक संयोजन के तौर पर उन्हें काम करने में थोड़ा समय लगेगा क्योंकि वे लंबे समय से नहीं खेले हैं. अक्षर ने कहा, ‘हम लंबे समय बाद एक साथ खेल रहे हैं इसलिए बतौर इकाई हमें तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लगेगा. एक बार हमारा संयोजन काम करना शुरू कर देगा तो यह हमारे लिए बेहतर हो जाएगा.’

 

इस आईपीएल में सभी टीमें इस तरह की समस्या से जूझ रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स चार साल बाद मंगलवार (4 अप्रैल) को फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपने घरेलू मैदान पर खेल रही थी. अक्षर ने कहा, ‘नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहना निराशाजनक था. लेकिन लंबे समय बाद अपने प्रशंसकों के सामने खेलना शानदार था. मुझे उम्मीद है कि प्रशंसकों ने खेल का लुत्फ उठाया. उम्मीद करते हैं कि हम अपने बाकी के घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’

 

एक हाथ का सिक्स पंत को किया समर्पित


अक्षर ने 22 गेंद में 36 रन की तेज पारी खेली जिसमें दो चौके और तीन छक्के जड़े थे. इसमें से एक छक्का एक हाथ से लगाया गया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने एक हाथ से छक्का लगाने की योजना नहीं बनाई थी. जब मैंने अपनी बांह उठाने की कोशिश की तो नीचे वाला हाथ बल्ले से हट गया. भाग्यशाली रहा कि मैंने इस गेंद को छक्के के लिए पहुंचा दिया. फिर मैंने ऋषभ पंत को कहा कि एक हाथ से लगाया शॉट उसके लिए था. मैं अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से खुश था और उम्मीद करता हूं कि मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन जारी रख सकूंगा.'

 

ये भी पढ़ें
IPL 2023: गुवाहाटी में पहली बार होने जा रहा है कोई IPL मुकाबला, ये 5 चीजें इस बनाएंगी और ज्यादा स्पेशल
IPL 2023: रोहित के सिंगल लेते ही सिराज से बोले विराट कोहली, 'हेलमेट पर मार उसके', फैंस हुए नाराज, VIDEO
IPL 2023: दिल्ली- गुजरात मुकाबले में फैन ने की ऐसी हरकत, चीयरलीडर्स को छोड़ शख्स को देखने लगा पूरा स्टेडियम, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share