CSK vs DC: चेन्नई ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम में एक बदलाव, दिल्ली से मनीष पांडे बाहर, देखिए प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

CSK vs DC: आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर है. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में है. इसमें महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. सीएसके में एक बदलाव हुआ है. अंबाती रायडू प्लेइंग इलेवन में आए हैं. मगर शिवम दुबे केवल बल्लेबाजी के दौरान टीम में रहेंगे. बॉलिंग में मथिसा पथिराना उनकी जगह लेंगे. रायडू अभी तक इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे थे. दिल्ली में भी एक बदलाव हुआ है. मनीष पांडे की जगह ललित यादव को लिया गया है.

 

धोनी ने टॉस के समय कहा कि इस विकेट पर उनकी टीम कुछ मैच खेल चुकी है. संभावना है कि विकेट बाद में धीमा होते जाएगा. टीम जो करती आई है वही करेगी और प्लान के हिसाब से काम करेगी. टॉस के वक्त वॉर्नर ने कहा कि पिच सूखी हुई है. टीम को पावरप्ले में बैटिंग पर काम करना होगा. जितना हो सके उतना इस पिच पर टिककर खेलना होगा. 

 

चेन्नई ऊपर तो दिल्ली पैंदे में

 

चेन्नई ने पिछले सीजन की निराशा से उबरते हुए इस साल बढ़िया खेल दिखाया है. टीम ने अभी तक 11 मैच खेले हैं और छह जीते हैं. वह 13 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है. दिल्ली के खिलाफ जीत उसकी पॉजीशन को मजबूत करेगी. वहीं दिल्ली का खेल बिखरा हुआ है. टीम ने 10 में से केवल छह मुकाबले जीते हैं. हालांकि पांच मैच में दिल्ली ने वापसी की है और चार मैच जीत लिए हैं. वह अभी सबसे नीचे 10वें नंबर पर हैं. 

 

कैसी रही है दोनों की आपसी टक्कर

 

दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों को देखा जाए तो 27 बार भिड़ंत हुई है. इनमें से 17 चेन्नई ने जीते हैं तो 10 में दिल्ली जीती है. आखिरी पांच मुकाबलों को देखा जाए तो तीन बार दिल्ली और दो बार चेन्नई को कामयाबी मिली है. मगर चेपॉक में चेन्नई का दबदबा है. यहां दोनों के बीच आठ मुकाबले खेले गए हैं और इनमें से छह बार सीएसके विजयी रही है. 

 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन


ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीष तीक्षणा, तुषार देशपांडे.
सब्सटीट्यूट- आकाश सिंह, मथिसा पथिराना, मिचेल सैंटनर, शेख राशिद, सुभ्रांशु सेनापति.
 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन


डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रुसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, रिपल पटेल, खलील अहमद, इशांत शर्मा.
सब्सटीट्यूट- मुकेश कुमार, मनीष पांडे, अभिषेक पोरेल, चेतन साकरिया, प्रवीण दुबे.

 

ये भी पढ़ें

हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस का बड़ा कदम, आखिरी घरेलू मैच में पहनेगी अलग जर्सी, इस बीमारी से लड़ाई को लेकर लिया फैसला
RCB को भारतीय बल्लेबाजों पर नहीं भरोसा! कोहली के अलावा किसी के 1000 रन तक नहीं, 4 सीजन से ज्यादा कोई नहीं खेला
IND vs PAK : World Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच किस दिन और कहां होगा महामुकाबला, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share