IND vs PAK : World Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच किस दिन और कहां होगा महामुकाबला, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

IND vs PAK : World Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच किस दिन और कहां होगा महामुकाबला, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच जारी है. वहीं इस साल भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेला जाना है. इस टूर्नामेंट को लेकर अब बड़ी रिपोर्ट सामने आई है कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. जबकि भारत और पकिस्तान के बीच महामुकाबला कब और कहां खेला जाएगा. इसके बारे में भी बताया गया है.


क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के अनुसार 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का पहला मैच अहमदाबाद के मैदान में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और इसके बाद 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के मैच मुंबई में और 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम को भारत भेजने पर सहमती जता दी है. 

इन मैदानों पर खेलेगा पकिस्तान 


माना जा रहा है कि 28 मई को समाप्त होने वाले आईपीएल के बाद बीसीसीआई जल्द ही पूरे शेड्यूल का ऐलान कर सकती है. इसके लिए सभी क्रिकेट बोर्ड से सहमती पर बातचीत भी जारी है. पाकिस्तान की टीम अपने अधिकतर मैच साउथ जोन में स्थित मैदान में खेलेगी. जिसमें अहमदाबाद के अलावा हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु के मैदान शामिल हैं. बीसीसीआई ने इन सभी मैदानों में भी सबसे अधिक पाकिस्तान के मैच चेन्नई में कराने का फैसला किया है. साउथ जोन के अलावा कोलकाता, दिल्ली, इंदौर, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट, रायपुर और मुंबई में भी मैच खेले जाएंगे. जबकि मोहाली और नागपुर को मैच नहीं मिले हैं. वहीं सेमीफाइनल मैच मुंबई में खेले जाएंगे जबकि फाइनल अहमदाबाद के मैदान में होगा.

ये भी पढ़ें :- 

दिनेश कार्तिक का कैच मुंबई इंडियंस के फील्डर ने टपकाया तो खुशी से उछल पड़ी अनुष्का शर्मा, दीपिका को लगाया गले, देखिए Video
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल जीतने वाला खिलाड़ी स्किन कैंसर से लड़ रहा जंग, धूप में खेलना बनी वजह