हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आईपीएल 2023 के अपने आखिरी घरेलू लीग मुकाबले में अलग जर्सी पहनकर उतरेगी. 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में डिफेंडिंग चैंपियन टीम लेवेंडर (हल्के बैंगनी) रंग की जर्सी पहनकर खेलेगी. गुजरात टाइटंस यह कदम कैंसर के खिलाफ जागरुकता फैलाने और इससे लड़ रहे लोगों का सपोर्ट करने के मकसद से उठा रही है. कैंसर भारत समेत दुनियाभर के देशों में बड़ी जानलेवा बीमारी के रूप में उभरी है. हर साल करोड़ों लोग इस बीमारी से जूझ रहे होते हैं.
अहमदाबाद फ्रेंचाइज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लेवेंडर को चुनने की वजह यह है कि यह सभी तरह के कैंसर से लड़ाई का प्रतीक है और इसके जरिए बीमारी से प्रभावित लोगों से जुड़ा एक मजबूत संदेश जाता है. लेवेंडर जर्सी पहनकर गुजरात कैंसर के प्रति जागरुकता जगाना चाहता है जिसके तहत जल्द से जल्द बीमारी की पहचान, रोकथाम हो सके. साथ ही कैंसर से लड़ाई में जीवनशैली की भी अहम भूमिका होती है. इस अभियान के जरिए गुजरात चाहता है कि लोग कैंसर की पहचान के लिए नियमित तौर पर जांच कराएं और अपनी जीवनशैली में बदलाव करें.
लेवेंडर जर्सी पर क्या बोले हार्दिक
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, 'भारत और दुनिया में कैंसर से लाखों लोग लड़ रहे हैं और एक टीम के तौर पर हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इस जानलेवा बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करें. लेवेंडर जर्सी पहनकर हम कैंसर मरीजों, सर्वाइवर और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाना चाहते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस काम से बाकियों को रोकथाम के कदम उठाने में प्रेरणा और कैंसर से जूझ रह लोगों को लड़ाई में सहयोग मिलेगा.'
कैंसर के डरावने आंकड़े
पूरी दुनिया में कैंसर मौत की दूसरी सबसे बड़ी वजह है. 2020 में इसके जरिए 99 लाख लोगों ने जान गंवाई. पिछले एक दशक में कैंसर के मामलों में 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई जबकि कैंसर से जुड़ी मौतों में 21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है. भारत में नौ में से एक शख्स को कैंसर होने की आशंका है. 2022 में देश में कैंसर के 14.16 लाख नए मामले आने की आशंका है. वहीं 2025 में इस तरह के मामलों में 12.8 फीसदी की तेजी देखी जा सकती है.
आईपीएल में गुजरात चौथी टीम है जो किसी मकसद से अलग तरह की जर्सी पहनती है. उसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (पर्यावरण), दिल्ली कैपिटल्स (चैरिटी), मुंबई इंडियंस (शिक्षा) भी एक-एक मैच में अलग जर्सी पहनते हैं.
ये भी पढ़ें
IND vs PAK : World Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच किस दिन और कहां होगा महामुकाबला, सामने आई बड़ी रिपोर्ट
Suryakumar Yadav : 'गेंदबाजों को अपने इशारों पर नचा रहे हैं सूर्यकुमार', सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा?
Rohit Sharma, DRS Controversy : क्या है '3 M' नियम जिसके तहत रोहित शर्मा थे 'नॉटआउट', मगर अंपायर ने दिया आउट तो बरसे फैंस और दिग्गज