GT vs DC IPL 2023: आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इसमें दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. कैपिटल्स की टीम में एक बदलाव हुआ है. मिचेल मार्श बीमार होने की वजह से नहीं खेल पा रहे. उनकी जगह राइली रुसो आए हैं.
ADVERTISEMENT
टॉस के वक्त वॉर्नर ने कहा कि विकेट अच्छा और सूखा लग रहा है. ऐसे में पहले बैटिंग चुनी है. टीम को पॉजीटिव खेलना होगा. टीम में कुछ नौजवान चेहरे हैं और उम्मीद है कि वे आज रात अपनी काबिलियत दिखाएंगे. मार्श बीमार होने के चलते आज नहीं खेल रहे. उनकी जगह राइली रुसो आए हैं. खलील भी चोट से उबर गए हैं और वे भी वापस आए हैं. गुजरात के कप्तान ने कहा कि वह टॉस जीतते तो बॉलिंग करना पसंद करते और यहां पर लक्ष्य का पीछा करना सही रहता. टीम में कोई बदलाव नहीं है.
गुजरात अभी आईपीएल के इस सीजन में सबसे ऊपर है. उसने आठ मैच खेले हैं और छह जीते हैं. वहीं दिल्ली का हाल उससे बिलकुल उलट है. उसने आठ में से छह मैच गंवाए है. टीम को प्लेऑफ में जाना है तो बाकी बचे सभी मुकाबले उन्हें जीतने होंगे.
कैसी रही है आपसी टक्कर
दोनों टीमों के बीच आपसी मुकाबलों की बात की जाए तो गुजरात का पलड़ा भारी है. दो बार ये टीमें आपस में खेली हैं और दोनों में ही गुजरात को जीत मिली है. इस सीजन में जब दोनों की टक्कर हुई थी तब भी गुजरात ने बड़े आराम से दिल्ली को हरा दिया था. इसमें हार्दिक पंड्या की टीम 11 गेंद बाकी रहते छह विकेट से जीती थी.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, राइली रुसो, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटले, अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिख नॉर्किया और इशांत शर्मा.
सब्सटीट्यूट- खलील अहमद, ललित यादव, यश ढुल, प्रवीण दुबे और अभिषेक पोरेल.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा जोशुआ लिटिल.
सब्सटीट्यूट- शुभमन गिल, साई किशोर, श्रीकर भरत, साई सुदर्शन और शिवम मावी.
ये भी पढ़ें
जब गौतम गंभीर ने 150 रन उड़ाकर भी अपना प्लेयर ऑफ दी मैच अवार्ड कोहली को दे दिया था, Video हो रहा वायरल
विराट कोहली से भिड़ने वाले नवीन उल हक बोले- मैं यहां आईपीएल खेलने आया हूं, गाली सुनने नहीं
ICC Test Ranking: WTC फाइनल से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, टेस्ट रैंकिंग में बनी नंबर 1 टीम