IPL 2023: गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का होगा नुकसान, ये तीन खिलाड़ी छोड़ेंगे आईपीएल

आयरलैंड ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉश लिटिल (Josh Little) को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आयरलैंड ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉश लिटिल (Josh Little) को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है. लिटिल के अलावा बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान और लिटन दास भी आईपीएल से कम से कम 10 दिन बाहर रहेंगे. वे आयरलैंड सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में हैं. रहमान दिल्ली कैपिटल्स के लिए तो लिटन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं.

 

यह सीरीज आयरलैंड अपने घर में खेलेगा और इसे 3-0 से जीतने पर वह भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे प्रवेश कर जाएगा. आयरिश टीम में चुने जाने के बाद जॉश लिटिल को अब आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस को छोड़कर जाना पड़ेगा. वे डिफेंडिंग चैंपियन टीम के कम से कम तीन मैचों से दूर रहेंगे. वे आयरलैंड के पहले सक्रिय क्रिकेटर हैं जो आईपीएल में खेल रहे हैं.

 

कौनसे मैच नहीं खेलेंगे लिटिल


लिटिल 5 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद घर लौट जाएंगे. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इस अवधि में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बिजी रहेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, आयरलैंड इस तेज गेंदबाज को अपने तीनों मुकाबलों में खिलाना चाहता है. लिटिल के पास आयरलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट है. लेकिन इसकी तुलना में उन्हें आईपीएल से काफी मोटा पैसा मिलता है. गुजरात ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन में 4.40 करोड़ रुपये में लिया था.

 

लिटिल को हाल ही में आईपीएल के चलते बांग्लादेश और श्रीलंका दौरे पर जाने से छूट दी गई थी. इन दोनों दौरों पर आयरिश टीम ने टेस्ट खेले हैं. गुजरात ने इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में लगातार मौके दिए हैं. उन्होंने अभी तक इस सीजन में चार मैच खेले हैं और तीन विकेट लिए हैं. टीम उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर रही है.

 

बांग्लादेश के खिलाफ आयरलैंड की टीम


एंडी बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडेयर, कर्टिस कैंफर, गेरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डॉहनी, फियॉन हैंड, ग्राहम ह्यूम, जॉश लिटिल, एंडी मैक्ब्रायन, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लॉरकान टकर और क्रेग यंग.

 

आयरलैंड-बांग्लादेश वनडे सीरीज का शेड्यूल


पहला वनडे- 9 मई
दूसरा वनडे- 12 मई
तीसरा वनडे- 14 मई (सभी मैच चेम्सफॉर्ड में होंगे)

 

ये भी पढ़ें

MS Dhoni Catch: महेंद्र सिंह धोनी बेस्ट कैच का अवार्ड नहीं मिलने से खफा, बोले-ग्लव्स पहनते हैं इसका...
IPL 2023: हार के बाद धोनी की शरण में सनराइजर्स हैदराबाद, मयंक, उमरान समेत आधा दर्जन खिलाड़ियों ने लिए टिप्स

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share