IPL 2023: दबाव में इस गेंदबाज पर आंख बंद कर भरोसा करते हैं धोनी, CSK की जीत के बाद डिविलियर्स का खुलासा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. चेन्नई ने ये कमाल लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हराकर किया है. चेन्नई ने चेपॉक में अपने होम क्राउड के सामने ये जीत हासिल की. लखनऊ के ओपनर काइल मेयर्स ने हालांकि टीम के लिए पावरप्ले में पूरा खेल ही बदल डाला. लेकिन इसी बीच एमएस धोनी ने कुछ ऐसा किया जिसकी अब तारीफ हो रही है. धोनी ने इस बीच मोईन अली को गेंदबाजी दी और फिर अली ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए और चेन्नई की झोली में जीत डाल दी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. चेन्नई ने ये कमाल लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हराकर किया है. चेन्नई ने चेपॉक में अपने होम क्राउड के सामने ये जीत हासिल की. लखनऊ के ओपनर काइल मेयर्स ने हालांकि टीम के लिए पावरप्ले में पूरा खेल ही बदल डाला. लेकिन इसी बीच एमएस धोनी ने कुछ ऐसा किया जिसकी अब तारीफ हो रही है. धोनी ने इस बीच मोईन अली को गेंदबाजी दी और फिर अली ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए और चेन्नई की झोली में जीत डाल दी.

 

अली हैं सबसे भरोसेमंद


जियोसिनेमा के साथ खास बातचीत के दौरान साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिवियिलर्स ने कहा कि, धोनी के लिए सबसे भरोसेमंद गेंदबाज मोईन अली ही हैं. जब टीम पर दबाव होता है तो धोनी अली को गेंदबाजी के लिए लाते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया. ऐसे में इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने कमाल का प्रदर्शन किया.

 

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी मोईन अली और धोनी की कप्तानी की तारीफ की और कहा कि, टॉप ऑर्डर में अली के दो विकेट लेने से लखनऊ पर दबाव आ गया. रैना ने कमेंट्री के दौरान कहा कि, जब भी वो गेंदबाजी करते हैं, वो हमेशा गेंद को बैटर से दूर रखते हैं. और माही भाई को इस बात की अच्छे से जानकारी है. ऐसे में धोनी और अली ने मिलकर केएल राहुल के लिए भी कुछ ऐसा ही किया और अंत में राहुल जाल में फंस गए.

 

उथप्पा ने भी की धोनी की तारीफ


बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी लखनऊ के खिलाफ शानदार लय में नजर आए. इस बल्लेबाज ने मार्क वुड के फाइनल ओवर में दो बैक टू बैक छक्के जड़ चेपॉक के फैंस का खूब मनोरंजन किया. इसके अलावा जियो सिनेमा पर केकेआर और चेन्नई के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने धोनी को लेकर कहा कि, दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज उनके सामने था. और 41 साल की उम्र में इस तरह के शॉट्स खेलना बेहद मुश्किल होता है, खासकर लेग साइड में. ऐसे में धोनी की बल्लेबाजी देख मजा आ गया.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 : चेन्नई की जीत के बाद धोनी ने 15000 किलोमीटर दूर बैठी इस खिलाड़ी की मां को किया याद, देखें Video

CSK vs LSG : चेन्नई से हार के बाद गेंदबाजों को कप्तान केएल राहुल ने लगाई लताड़, दिया ये बयान

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share