IPL 2023: किस टीम के पास कितने मुकाबले और किसे मिल सकती है Playoffs में एंट्री, समझें पूरा समीकरण

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2023 जैसे जैसे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है प्लेऑफ्स की जंग और मजेदार हो रही है. राजस्थान के 11 मैचों में 10 पॉइंट्स बचे हैं. पिछले 6 मुकाबलों में टीम ने 5 मैच गंवाए हैं. टीम चौथे पायदान पर है. टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए अगले तीनों मुकाबले जीतने हैं. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2023 जैसे जैसे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है प्लेऑफ्स की जंग और मजेदार हो रही है. 10 टीमों के बीच ये जंग हर मैच के साथ और दिलचस्प होती जा रही है. अब सिर्फ 18 मुकाबले बचे हैं. और ऐसे में सभी टीमों की यही कोशिश है कि वो पॉइंट्स टेबल में अच्छा करें. 21 मई को लीग मैच खत्म हो जाएंगे और 23 मई से चेन्नई में प्लेऑफ्स की शुरुआत होगी. जबकि फाइनल मुकाबला 28 मई को अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में किस टीम के कितने मुकाबले बाकी हैं और प्लेऑफ्स का क्या है पूरा समीकरण. चलिए जानते हैं सबकुछ.

 

गुजरात टाइटंस


गुजरात की टीम एक बार फिर इस सीजन में भी धांसू कर रही है. टीम ने अब तक सिर्फ 3 मैच ही गंवाए हैं. 11 मैचों में टीम के कुल 16 पॉइंट्स हैं. ऐसे में टीम आसानी से प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर लेगी. हालांकि 9वीं जीत लेकर टीम इसे पक्का करना चाहेगी. टीम को अब मुंबई, हैदराबाद और बैंगलोर के खिलाफ मुकाबला खेलना है.

 

चेन्नई सुपर किंग्स


4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई ने लगातार तीन मुकाबले जीत लिए हैं. धोनी की टीम ने 6 मुकाबले जीते हैं. चेन्नई को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए अपने अगले तीनों मुकाबलों में से 2 मुकाबले जीतने होंगे. चेन्नई के पास घर पर दो मुकाबले हैं. पॉइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम दूसरे पायदान पर है. टीम को दिल्ली कैपिटल्स के साथ दो मुकाबले और कोलकाता के साथ एक मुकाबला खेलना है.

 

लखनऊ सुपर जायंट्स


लखनऊ सुपर जायंट्स के 11 मैचों में कुल 11 पॉइंट्स हैं. टीम पिछली बार प्लेऑफ्स में पहुंची थी. लेकिन इस बार अपने आखिरी 5 मुकाबलों में टीम ने सिर्फ एक मुकाबला ही जीता है. लखनई की टीम तीसरे पायदान पर है. लखनऊ को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए अपने अगले तीनों मुकाबले जीतने होंगे. लखनऊ को हैदराबाद, मुंबई और केकेआर के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं.

 

राजस्थान रॉयल्स


राजस्थान के 11 मैचों में 10 पॉइंट्स बचे हैं. पिछले 6 मुकाबलों में टीम ने 5 मैच गंवाए हैं. टीम चौथे पायदान पर है. टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए अगले तीनों मुकाबले जीतने हैं. इसके बाद नेट रन रेट का चक्कर फंस सकता है. और टीम को दूसरों पर भी निर्भर होना पड़ सकता है. राजस्थान के पास 3 मुकाबले बचे हैं जो कोलकाता, बैंगलोर और पंजाब के खिलाफ होंगे.

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


बैंगलोर के 10 मैचों में कुल 10 पॉइंट्स हैं. टीम के पास अब बस 4 मुकाबले बचे हैं. टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचना है तो टीम को 4 में से 3 मुकाबले जीतने होंगे. इसके बाद टीम नेट रन रेट के चक्कर में फंस सकती है. आरसीबी एक हार का भी रिस्क नहीं ले सकती है. टीम को मुंबई, राजस्थान, हैदराबाद और गुजरात के साथ मुकाबले खेलने हैं.

 

मुंबई इंडियंस


मुंबई इंडियंस के 10 मैचों में कुल 10 पॉइंट्स हैं. टीम अभी भी प्लेऑफ्स की रेस में जिंदा है. 5 बार की चैंपियन टीम को अब अगले अपने चारों मुकाबले जीतने होंगे. तीन जीत भी टीम की मदद कर सकती है लेकिन नेट रन रेट का चक्कर फंस जाएगा. टीम को अपने बचे हुए मुकाबलों में बैंगलोर, गुजरात, लखनऊ और हैदराबाद के साथ खेलना है.

 

पंजाब किंग्स


पंजाब के 11 मैचों में कुल 10 पॉइंट्स हैं. पंजाब की भी हालत बैंगलोर जैसी ही है. टीम को अपने बचे चारों मुकाबले या तीन मुकाबले जीतने होंगे और फिर नेट रन रेट पर बात आएगी. टीम को अब बाकी के मुकाबले धर्मशाला में खेलने हैं. टीम को अपने बाकी बचे मैच कोलकाता, दिल्ली, दिल्ली और राजस्थान से खेलने हैं.

 

कोलकाता नाइट राइडर्स


कोलकाता के 11 मैचों में 10 पॉइंट हैं. टीम को अपने बाकी तीनों मुकाबले जीतने होंगे. टीम अगर यहां हारती है तो प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो जाएगी. टीम को अपने बाकी बचे मैच राजस्थान, चेन्नई और लखनऊ के खिलाफ खेलने हैं.

 

सनराइजर्स हैदराबाद


हैदराबाद के कुल 10 मैचों में 8 पॉइंट्स हैं. राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल कर हैदराबाद की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं. लेकिन एक हार टीम को प्लेऑफ्स से बाहर कर देगी. साल 2016 विजेता टीम को अपने बाकी के बचे मुकाबले लखनऊ, गुजरात, बैंगलोर और मुंबई के खिलाफ खेलने हैं.

 

दिल्ली कैपिटल्स


दिल्ली के कुल 10 मैचों में 8 पॉइंट्स हैं. टीम का नेट रन रेट नेगेटिव है. दिल्ली को अगर अपना नेट रन रेट सुधारना है तो टीम को अपने बाकी बचे चारों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. एक हार और टीम बाहर हो जाएगी. टीम को अब चेन्नई, पंजाब, पंजाब और चेन्नई से भिड़ना है.
 

ये भी पढ़ें:

WTC फाइनल में चुने गए इशान किशन तो फैंस ने लगाई BCCI की क्लास, कहा- जिसे स्विंग खेलना नहीं आता...सरफराज- साहा का करियर खत्म

IPL 2023: जीत के बावजूद KKR को नुकसान, BCCI ने नीतीश राणा पर ठोका 12 लाख का जुर्माना, ये है वजह

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share