इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में अपने घर में लखनऊ सुपर जायंट्स (lSG vs SRH) की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. लखनऊ ने अभी तक अपने घर में खेले दो में दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराने के बाद केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई और 5वें स्थान से सीधा टॉप पर पहुंच गई है. जबकि दूसरे मैच में लगातार दूसरी हार से हैदरबाद की टीम सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
लखनऊ के नेट रन रेट में हुआ सुधार
आईपीएल के 16वें सीजन का 10वां मैच लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेला गया. हैदराबाद की टीम लखनऊ के घरेलू मैदान में पहले खेलते हुए सिर्फ 121 रन ही बना सकी. जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने 24 गेंद पहले ही 5 विकेट से बड़ी जीत हासिल कर डाली. जिससे उसके नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है. हैदरबाद के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ का नेट रन रेट 0.950 का था और वह 5वें स्थान पर थी. लेकिन तीसरे मैच में दूसरी जीत के साथ चार अंक लेकर लखनऊ की टीम अब 1.358 के नेट रन रेट से टॉप पर आ गई है. वहीं हैदरबाद की टीम अभी तक अंको का खाता नहीं खोल सकी है. उका नेट रन रेट भी -2.867 काफी खराब हो चुका है. बाकी टीमें कौन से पायदान पर काबिज हैं. डालते हैं एक नजर :-
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :
1. लखनऊ सुपर जायंट्स- 3 मैच, दो जीत, एक हार, 4 पॉइंट (1.358 नेट रन रेट)
2.गुजरात टाइटंस- 2 मैच, दो जीत, 4 पॉइंट (0.700 नेट रन रेट)
3. पंजाब किंग्स - 2 मैच, दो जीत, 4 पॉइंट (0.333 नेट रन रेट)
4. कोलकाता नाइट राइडर्स- 2 मैच, एक जीत, एक हार, 2 पॉइंट (2.056 नेट रन रेट)
5. राजस्थान रॉयल्स- 2 मैच, एक जीत, एक हार, 2 पॉइंट (1.675 नेट रन रेट)
6. चेन्नई सुपर किंग्स- 2 मैच, एक जीत, 2 पॉइंट (0.036 नेट रन रेट)
7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 2 मैच, एक जीत, एक हार, 2 पॉइंट (-1.256 नेट रन रेट)
8. दिल्ली कैपिटल्स- 2 मैच, दो हार, 0 पॉइंट (-1.703 नेट रन रेट)
9. मुंबई इंडियंस- 1 मैच, एक हार, 0 पॉइंट (-1.981 नेट रन रेट)
10. सनराइजर्स हैदराबाद- 2 मैच, दो हार, 0 पॉइंट (-2.867 नेट रन रेट)
ये भी पढ़ें :-
दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें हैं कि कम होती नहीं! 2 मैच हारने के बाद यह सूरमा छोड़ रहा साथ, शादी के लिए जा रहा घर
Suyash Sharma: कोच की कोरोना से मौत, पिता कैंसर से लड़ रहे, सहवाग-चहल के क्लब में खेला, अब बना कोलकाता का योद्धा