दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें हैं कि कम होती नहीं! 2 मैच हारने के बाद यह सूरमा छोड़ रहा साथ, शादी के लिए जा रहा घर

दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें हैं कि कम होती नहीं! 2 मैच हारने के बाद यह सूरमा छोड़ रहा साथ, शादी के लिए जा रहा घर

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals IPL 2023) आईपीएल 2023 में लगातार दो हार के साथ जूझ रही है. इस बीच उसके लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर है. टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) एक सप्ताह के लिए आईपीएल 2023 से दूर रहेंगे. वे शादी करने वाले हैं और ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं. मार्श ने सितंबर 2022 में गर्लफ्रेंड ग्रेटा मैक के साथ सगाई की थी. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी थी. मार्श 8 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. साथ ही 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले भी दूर रहेंगे. 

 

मिचेल मार्श की वापसी 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से हो सकती है. दिल्ली पहले ही अपने रेगुलर कप्तान ऋषभ पंत के बिना खेल रही है जो कार हादसे के शिकार होने के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हैं. अभी तक आईपीएल 2023 में दो मैचों में मार्श बल्ले से बुरी तरह नाकाम रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले मुकाबले में वे गोल्डन डक का शिकार बने तो गुजरात टाइटंस के खिलाफ दूसरे मुकाबले में केवल चार बना सके. वे दोनों ही मैचों में बोल्ड हुए.

 

मार्श पर दिल्ली ने कितने पैसे खर्च किए थे?

 

मिचेल मार्श को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 6.50 करोड़ रुपये में लिया था. पिछले सीजन में उन्होंने आठ मैच खेले थे और 132.80 की स्ट्राइक रेट व 31.38 की औसत से 251 रन बनाए थे. दो अर्धशतक उन्होंने लगाए थे और 89 रन उनका बेस्ट स्कोर था. बॉलिंग में चार विकेट उनके हिस्से आए थे. इस सीजन में अभी तक एक विकेट मिचेल को मिल चुका है. 

 

कौन लेगा मार्श की जगह?

 

मार्श के घर जाने से दिल्ली को अपनी प्लेइंग इलेवन में तब्दीली करनी होगी. देखना होगा कि कप्तान डेविड वॉर्नर उनकी जगह विदेशी खिलाड़ियों में से फिल सॉल्ट को लेते हैं या फिर भारतीय क्रिकेटर्स में से मनीष पांडे पर भरोसा करते हैं. दिल्ली के पास विदेशी कोटे में बल्लेबाजी में ज्यादा विकल्प हैं नहीं. दिल्ली की राजस्थान रॉयल्स से टक्कर गुवाहाटी के मैदान में हैं 8 अप्रैल को शाम 4 बजे से हैं. दिल्ली को हार की हैट्रिक से बचने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा. अभी वह अंक तालिका में आठवें नंबर पर हैं. वहीं राजस्थान चौथे पायदान पर है.

 

ये भी पढ़ें

नाबालिग महिला क्रिकेटर्स से अश्लील बातें करने का आरोपी कोच गिरफ्तार, टीम इंडिया की खिलाड़ी को दे चुका है कोचिंग
Suyash Sharma: कोच की कोरोना से मौत, पिता कैंसर से लड़ रहे, सहवाग-चहल के क्लब में खेला, अब बना कोलकाता का योद्धा
IPL 2023 : RCB की टीम से जुड़े दो नए खिलाड़ी, पहला साउथ अफ्रीका का घातक गेंदबाज तो दूसरा है भारतीय जांबाज