IPL 2023, Points Table : गुजरात पर जीत से मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ा, जानें किस स्थान पहुंची MI

सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ 103 रनों की पारी से मुंबई इंडियंस ने अपने 12वें मैच में पिछली बार आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस को हार का स्वाद चखाया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ 103 रनों की पारी से मुंबई इंडियंस ने अपने 12वें मैच में पिछली बार आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस को हार का स्वाद चखाया. इस जीत से जहां मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की तरह मजबूत कदम बढ़ा दिया है. वहीं उनकी टीम ने अंकतालिका में अपना स्थान भी मजबूत कर डाला है. हालांकि जीत के बावजूद मुंबई की टीम गुजरात को टॉप स्थान से तो नीचे नहीं खिसका सकी लेकिन राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ दिया है. 

 

तीसरे स्थान पर कायम मुंबई 


मुंबई के वानखेड़े मैदान पर सूर्यकुमार ने चारों तरफ शॉट्स लगाए और सभी का दिल जीत लिया. सूर्यकुमार ने 49 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्कों से 103 रनों की पारी से आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया. जिसके दमपर मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए 218 रन बनाए. इसके बाद गुजरात की तरफ से नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए राशिद खान ने 32 गेंदों पर 10 छक्के और तीन चौके से 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके और 27 रनों की हार मिली. इस तरह गुजरात को जहां 12वें मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा. वहीं मुंबई की टीम को 12वें मैच में 7वीं जीत मिली और वह चौथे पायदान से तीसरे स्थान पर आ गई. मुंबई ने तीसरे स्थान पर काबिज राजस्थान को पछाड़ दिया.

 

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :


1. गुजरात टाइटंस- 12 मैच, 8 जीत, 4 हार, 16 पॉइंट (0.761 नेट रन रेट) 
2.चेन्नई सुपर किंग्स- 12 मैच, 7 जीत, 4 हार, एक बेनतीजा, 15 पॉइंट (0.493 नेट रन रेट) 
3. मुंबई इंडियंस- 12 मैच, 7 जीत, 5 हार, 12 पॉइंट (-0.117 नेट रन रेट)   
4. राजस्थान रॉयल्स- 12 मैच, 6 जीत, 6 हार, 12 पॉइंट (0.633 नेट रन रेट)
5. लखनऊ सुपर जायंट्स- 11 मैच, 5 जीत, 5 हार, एक बेनतीजा, 11 पॉइंट (0.294 नेट रन रेट) 
6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 11 मैच, 5 जीत, 6 हार, 10 पॉइंट (-0.345 नेट रन रेट)
7. कोलकाता नाइट राइडर्स- 12 मैच, 5 जीत, 7 हार,  8 पॉइंट (-0.357 नेट रन रेट)
8. पंजाब किंग्स - 11 मैच, 5 जीत, 6 हार, 10 पॉइंट (-0.441 नेट रन रेट)
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 10 मैच, 4 जीत, 6 हार, 6 पॉइंट (-0.472 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 11 मैच, 4 जीत, 7 हार, 8 पॉइंट (-0.605 नेट रन रेट)

 

ये भी पढ़ें :- 

Najam Sethi Exclusive: 'नहीं आएगा भारत Pakistan तो हम भी नहीं आएंगे World Cup'
जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस से मिलेगा करोड़ों रुपये का सालाना कॉन्ट्रेक्ट! इंग्लैंड के लिए खेलने को भी लेनी पड़ेगी परमिशन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share