LSG IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स का यह स्टार जाने वाला है घर, नहीं खेलेगा आईपीएल के आखिरी मुकाबले

मार्क वुड (Mark Wood) आईपीएल 2023 के आखिरी चरण के मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मार्क वुड (Mark Wood) आईपीएल 2023 के आखिरी चरण के मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं. मई के आखिर में वे बेटी के पिता बनने वाले हैं. इस वजह से मार्क वुड आने वाले दिनों में जल्दी घर जाएंगे और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आखिर के मुकाबलों से बाहर रहेंगे. माना जा रहा है कि घर जाने के बाद वे वापस नहीं आएंगे. इस सीजन में उन्होंने शानदार खेल दिखाया है और चार मैच में 11 विकेट लिए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ के पहले ही मुकाबले में उन्होंने 14 रन देकर पांच शिकार किए थे. यह अंग्रेज तेज गेंदबाज बीमारी के चलते पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाया है.

 

पिछले दो मुकाबलों में जब वुड बाहर रहे तब लखनऊ ने अफगानिस्तान से आने वाले तेज गेंदबाज नवीन उल हक को प्लेइंग इलेवन में उतारा है. इस दौरान नवीन ने शानदार खेल दिखाया और कंजूसी भरी बॉलिंग की. लखनऊ को अब 28 अप्रैल को अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. इसके बाद 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से उसके घरेलू मुकाबले हैं. वुड चोट की वजह से आईपीएल 2022 में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. उन्हें लखनऊ ने 2022 के मेगा ऑक्शन में साढ़े सात करोड़ रुपये में लिया था. इस टीम में शामिल होने से पहले आखिरी बार 2018 में वुड आईपीएल में नजर आए थे तब वे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे.

 

अपने प्लेयर्स को जल्दी नहीं बुलाएगा इंग्लैंड


इस बीच इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी जो आईपीएल खेल रहे हैं वे पूरा सीजन खेलेंगे. इंग्लिश बोर्ड इन प्लेयर्स को उनकी मर्जी के बिना जल्दी नहीं बुलाएगा. ईसीबी ने पहले ही बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइज को बता दिया था कि उनके खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध होंगे. इंग्लैंड को 1 जून से लॉर्ड्स में आयरलैंड से एक टेस्ट खेलना है. यह मुकाबला आईपीएल फाइनल के चार दिन बाद ही शुरू होगा. ईसीबी ने पिछले आठ सीजन में अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की छूट दी है. इससे पहले बोर्ड एक तय समयसीमा के लिए ही अपने प्लेयर्स को आईपीएल के लिए भेजता था.

 

स्टोक्स की वापसी की तारीख तय नहीं


इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल से पहले कहा था कि वे इस टूर्नामेंट से जल्दी घर जा सकते हैं. मगर अभी तक उनके वापस जाने की तारीख तय नहीं हुई है. उनके अलावा हैरी ब्रूक और जो रूट ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल में भी खेल रहे हैं. जोफ्रा आर्चर का अभी टेस्ट में वापसी करना मुश्किल लग रहा है. आईपीएल 2023 का आखिरी लीग मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा. इसके बाद 23 से 26 मई के बीच प्लेऑफ मुकाबले होंगे तो 28 मई को फाइनल खेला जाएगा.  

 

ये भी पढ़ें

NZ vs PAK: हांगकांग में हुआ पैदा, पाकिस्तान में आकर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, तूफानी शतक ठोक न्यूजीलैंड को दिलाई 6 विकेट से जीत
15 महीने था टीम इंडिया से बाहर, डोमेस्टिक में रहा हताश- निराश, धोनी की CSK में हुआ पुनर्जन्म, अब पूर्व कप्तान खेलेगा WTC फाइनल
IPL 2023: 34 साल के भारतीय स्पिनर के आगे युवा गेंदबाज भी फिसड्डी, कहा- 'मिस्ट्री बॉल पर यकीन नहीं करता, कौशल है असली टैलेंट'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share