IPL 2023: 34 साल के भारतीय स्पिनर के आगे युवा गेंदबाज भी फिसड्डी, कहा- 'मिस्ट्री बॉल पर यकीन नहीं करता, कौशल है असली टैलेंट'

IPL 2023: 34 साल के भारतीय स्पिनर के आगे युवा गेंदबाज भी फिसड्डी, कहा- 'मिस्ट्री बॉल पर यकीन नहीं करता, कौशल है असली टैलेंट'

इंडियन  प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में युवा खिलाड़ियों का जलवा तो है ही लेकिन कई ऐसे सीनियर खिलाड़ी भी हैं जो टीम इंडिया से तो बाहर हैं लेकिन इसके बावजूद वो टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं. इसी में एक नाम 34 साल के लेग स्पिनर पीयूष चावला का भी है. पीयूष मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं और अपनी फिरकी से कई बल्लेबाजों को फंसा रहे हैं. पीयूष को देख ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है कि वो इतने उम्रदराज हैं. चावला अपने अनुभव का बेहतरीन इस्तेमाल कर रहे हैं और मुंबई की जीत में अहम योगदान दे रहे हैं.

पीयूष ने 6 मैचों में कुल 9 विकेट लिए हैं. और वो फिलहाल मुंबई की तरफ से इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बता दें कि मंगलवार को मुंबई इंडियंस के साथ गुजरात टाइटंस की टक्कर है. और डोमेस्टिक सर्किट में चावला गुजरात की टीम से ही खेलते हैं. ऐसे में होम ग्राउंड पर खेलना उनके लिए कैसा अनुभव होगा. इसको लेकर उन्होंने खास बातचीत की.

चावला ने कहा कि, मैं क्रिकेट काफी लंबे समय से खेल रहा हूं. जहां भी जाता हूं मुझे वही मेरा होम ग्राउंड लगता है. अब तक मैंने गुजरात के लिए 6 साल खेले हैं. ऐसे में यहां वापस आना और खेलना काफी शानदार अनुभव है. आप बस मैदान पर अपना बेस्ट देना चाहते हो. चावला इस सीजन क्या अलग कर रहे हैं और आगे उनकी क्या प्लानिंग है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि, वो सिर्फ बेसिक्स पर फोकस कर रहे हैं और कुछ एक्सट्रा नहीं करते हैं.

 

कई सालों से लगातार क्रिकेट खेल रहे चावला ने कहा कि, उन्हें कभी अपनी गेंदबाजी में कुछ अलग करने की जरूरत नहीं लगी. वो मिस्ट्री गेंदों पर विश्वास नहीं करते. उन्होंने कहा कि, मैं मिस्ट्री बॉल पर यकीन नहीं करता. क्योंकि मुझे लगता है, जो स्किल आपको दे सकता है वो मिस्ट्री नहीं दे सकता.
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023, Orange & Purple Cap : ऑरेंज कैप की सूची में 300 रन के पार पहुंचे डेविड वॉर्नर, पर्पल कैप की रेस में 5वें नंबर पर धोनी का गेंदबाज

IPL Points Table: लगातार दो जीत के बाद भी दिल्ली को नहीं हुआ फायदा, धोनी की CSK अभी भी टॉप पर