LSGvsSRH: क्रुणाल पंड्या के आगे सनराइजर्स हैदराबाद ने घुटने टेके, घर में लखनऊ बना सवा शेर, मिली दूसरी जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 में दूसरी जीत दर्ज की है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2023 में दूसरी जीत दर्ज की है. उसने घर में वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को पांच विकेट से मात दी. उसे जीत के लिए 122 रन का लक्ष्य मिला था जिसे कप्तान केएल राहुल (35) और क्रुणाल पंड्या (34) की पारियों के दम पर उसने चार ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया. इससे पहले गेंदबाजों के दम पर उसने हैदराबाद को आठ विकेट पर 121 रन के मामूली से स्कोर पर रोक दिया. लखनऊ की बॉलिंग में भी क्रुणाल ने छाप छोड़ी और चार ओवर महज 18 रन देकर तीन विकेट लिए. 2021 के बाद पहली बार आईपीएल खेल रहे अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी जादू बिखेरा और 23 रन देकर दो शिकार किए. यह हैदराबाद की लगातार दूसरी हार है. वह दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरी टीम है जिसे इस सीजन लगतार दूसरी शिकस्त मिली है. क्रुणाल इस मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से चमके. 

 

हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीता और चौंकाने वाला फैसला करते हुए पहले बैटिंग चुनी. मगर यह दांव गलत साबित हुआ. टीम के बल्लेबाज लखनऊ की बॉलिंग के आगे न तो टिक सके और न ही तेजी से रन बटोर सके. अनमोलप्रीत सिंह ने ओपन करते हुए 26 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से 31 रन बनाए. तीसरे नंबर पर उतरे राहुल त्रिपाठी के बल्ले से सबसे ज्यादा 34 रन आए मगर इनके लिए उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया. आखिरी ओवर  में अब्दुल समद एक चौके व दो छक्कों से 21 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर (16) ऐसे रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया.

 

नहीं चले हैदराबाद के सितारे

 

मयंक अग्रवाल (8) दूसरे ही ओवर में क्रुणाल पंड्या के शिकार बने. फिर उन्होंने आठवें ओवर में वापस आकर लगातार दो गेंद में अनमोलप्रीत और मार्करम (0) के शिकार किए. कप्तान के रूप में आईपीएल डेब्यू कर रहे मार्करम के नाम गोल्डन डक हुआ. आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी बल्लेबाज हैरी ब्रूक (3) फिर नाकाम रहे. वे रवि बिश्नोई की गेंद को बाहर निकलने की कोशिश में स्टंप हो गए. त्रिपाठी ने एक छोर थामे रखा मगर उनके बल्ले से रन किसी पैसेंजर ट्रेन की तरह बने. आखिरी ओवर में समद ने दो छक्के लगाकर टीम को 120 के पार पहुंचाया. रवि बिश्नोई को एक विकेट मिला मगर उन्होंने केवल 16 रन अपने कोटे में खर्च किए. 

 

लखनऊ की बैटिंग में क्या हुआ

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े. मगर फजलहक फारूकी की गेंद पर काइल मायर्स 13 रन बनाकर आउट हो गए. दीपक हुड्डा (7) को भुवनेश्वर कुमार ने फंसाया और अपनी ही गेंद पर लपक लिया. तीसरे विकेट के लिए कप्तान राहुल (35) और क्रुणाल पंड्या (34) ने मिलकर 55 रन जोड़े और टीम को लक्ष्य के करीब ले गए. दोनों ने यह रन 38 गेंदों में जोड़े. उमरान मलिक ने अपनी पेस से क्रुणाल को छकाया और विकेट के पीछे कैच कराया. आउट होने से पहले क्रुणाल ने चार चौके व एक छक्का लगाया. 

 

लग रहा था कि लखनऊ सात विकेट से मैच निकाल लेगा तब आदिल रशीद की लेग स्पिन ने दो गेंदों में राहुल (35) और रोमारियो शेफर्ड (0) को फंसाया. दोनों लगातार दो गेंदों में एलबीडब्ल्यू हुआ. लेकिन निकोलस पूर्न ने एक चौका व एक छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया. हैदराबाद की तरफ से आदिल रशीद ही सबसे कामयाब रहे जिन्होंने तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें

एमएस धोनी का वर्ल्ड कप जिताने वाला सिक्स जिन कुर्सियों पर गिरा वो हुईं अमर, Video में देखिए कैसे मिला खास सम्मान
दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें हैं कि कम होती नहीं! 2 मैच हारने के बाद यह सूरमा छोड़ रहा साथ, शादी के लिए जा रहा घर
Suyash Sharma: कोच की कोरोना से मौत, पिता कैंसर से लड़ रहे, सहवाग-चहल के क्लब में खेला, अब बना कोलकाता का योद्धा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share