LSGvsSRH: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, टीम में भारी फेरबदल, लखनऊ के दो स्पीडस्टर बाहर, देखिए प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2023 के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad) की टक्कर है. लखनऊ के एकाना स्टेडियम में यह मुकाबला है. इसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता है और पहले बैटिंग करना पसंद किया है. हैदराबाद इस मुकाबले में अपने नियमित कप्तान एडन मार्करम के साथ खेल रही है. इस तरह उनका आईपीएल कप्तानी में डेब्यू हो रहा है. वे पहले मैच के लिए उपस्थित नहीं थे और तब भुवनेश्वर कुमार ने कप्तानी संभाली थी. मार्करम के आने से ग्लेन फिलिप्स को बाहर जाना पड़ा है.

 

इस मुकाबले के लिए लखनऊ और हैदराबाद दोनों ही टीमों में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम अपने दो प्रमुख तेज गेंदबाजों आवेश खान और मार्क वुड के बिना खेल रही है. वुड को बुखार है और आवेश को पिछले मैच के दौरान चोट लगी थी. इन दोनों की जगह रोमारियो शेफर्ड और जयदेव उनादकट को लिया गया है. वहीं कृष्णप्पा गौतम की जगह अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा आए हैं.

 

लखनऊ की बात की जाए तो एक तब्दीली को मार्करम के आने से ही हुई है जबकि अनमोलप्रीत सिंह को विकेटकीपर के तौर पर लिया गया. अभिषेक शर्मा ने उनके लिए जगह खाली की. 

 

 

लखनऊ इस सीजन में अपना दूसरा मुकाबला घरेलू मैदान में खेल रही है. उसने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी. फिर उसने घर से दूर चेन्नई सुपर किंग्स का सामना किया था जहां शिकस्त मिली थी. हैदराबाद ने अभी तक एक मैच खेला है जो उसके अपने घर में था और इसमें राजस्थान रॉयल्स ने उसे मात दी थी.

 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन


केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, रोमारियो शेफर्ड, यश ठाकुर और जयदेव उनादकट.

 सब्सटीट्यूट: आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़ और आवेश खान.

 

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन


एडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, आदिल रशीद, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन. 

सब्सटीट्यूट: हेनरिच क्लासेन, फजलहक फारूकी, मयंक मार्कंडे, मयंक डागर और मार्को यानसन.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: पोलार्ड ने मुंबई के बल्लेबाजों में फूंका जोश, चेन्नई के खिलाफ एकजुट होकर रन कूटने का किया आह्वान
दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें हैं कि कम होती नहीं! 2 मैच हारने के बाद यह सूरमा छोड़ रहा साथ, शादी के लिए जा रहा घर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share