IPL 2023: वॉर्नर की दिल्ली के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी केएल राहुल की LSG, देखें पूरा शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें एडिशन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें एडिशन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. पिछले सीजन से इस नए फॉर्मेट की शुरुआत हुई थी. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस ये दो नई टीमें थीं जिन्होंने पिछले सीजन में पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात चैंपियन थी जबकि राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ्स में पहुंची थी. लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेलना है.

 

लखनऊ की कमान केएल राहुल के हाथों में है. ऐसे में इस सीजन में भी टीम की कमान राहुल के पास ही है. पिछले साल लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर थी. टीम को 14 मुकाबलों में 9 में जीत और 5 में हार मिली थी. लेकिन इस सीजन टीम को किन दूसरी टीमों के साथ टक्कर लेनी है चलिए जानते हैं पूरा शेड्यूल.

 

 

 


लखनऊ सुपर जायंट्स का पूरा शेड्यूल
 

1 अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
3 अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
7 अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
10 अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
15 अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स
19 अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
22 अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस
28 अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स
1 मई- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
4 मई- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
7 मई- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस
13 मई- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
16 मई- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस
20 मई- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

 

IPL 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम: केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक, दीपक हु्ड्डा, आयुष बडोनी, कर्ण शर्मा, मनन वोहरा, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णाप्पा गौतम, काइल मेंयर्स, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मार्क वुड, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युदवीर सिंह, नवीनउल हक, डेनियल सैम्स, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: डुप्लेसी की कप्तानी में क्या खिताब का सूखा खत्म कर पाएगी RCB? टीम का पूरा शेड्यूल यहां

IPL 2023 से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर ने उठाया बड़ा कदम, जानिए क्यों लेना पड़ा ये फैसला

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share