महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल 2023 के दौरान घुटने में दर्द के बावजूद खेले थे. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) को पांचवीं बार खिताब जिताने के बाद उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला किया. पूरे सीजन उन्होंने घुटने में दर्द की कोई शिकायत नहीं की. जैसे ही फाइनल खत्म हुआ उन्होंने कह दिया कि वे मुंबई जाकर सर्जरी कराएंगे और फिर रांची में रिहैब करेंगे. सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने यह जानकारी दी है. धोनी आईपीएल 2023 के दौरान घुटने पर आइस पैक लगाए नज़र आते थे. घुटने में दर्द की वजह से वे तेजी से रन लेने से बचते थे और गिनी-चुनी गेंदें ही खेलते थे.
ADVERTISEMENT
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में काशी विश्वनाथ ने धोनी के बारे बताया, 'हमने उनसे कभी नहीं पूछा कि क्या खेलना चाहते हो या बाहर बैठना चाहते हो. यदि वह नहीं खेल पाते तो साफ-साफ कह देते. हमें पता था कि इससे खेलने में दिक्कत हो रही है लेकिन टीम के प्रति उनका समर्पण, उनकी लीडरशिप और टीम को कैसे फायदा होता है यह सबको पता है. इस नजरिए से आपको उनकी तारीफ करनी होगी. फाइनल तक उन्होंने कभी किसी से घुटने की शिकायत नहीं की. जबकि सबको पता था और आपने भी देखा होगा रन लेते हुए उन्हें दिक्कत होती थी. उन्होंने एक बार भी शिकायत नहीं की. फाइनल के बाद उन्होंने कहा कि ओके मैं सर्जरी कराऊंगा. उन्होंने सर्जरी करा ली, वह काफी खुश हैं और रिकवर कर रहे हैं.'
धोनी ने फाइनल के बाद कहा था कि वे आईपीएल का अगला सीजन खेलना चाहते हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने आईपीएल 2023 जीतते ही सर्जरी करा ली. अब सर्जरी के बाद वे तीन सप्ताह के आराम पर हैं और इसके बाद रिहैब शुरू करेंगे. धोनी ने कहा था कि जीतने के बाद संन्यास लेना आसान और सही फैसला है. लेकिन जिस तरह का प्यार उन्हें इस सीजन मिला है उस वजह वे फैंस को एक और सीजन खेलकर गिफ्ट देना चाहेंगे.
कब तक क्रिकेट से दूर रहेंगे धोनी
विश्वनाथन ने धोनी की रिकवरी के बारे में बताया, 'उन्होंने फाइनल पूरा होते ही बता दिया कि वह मुंबई जाएंगे, सर्जरी कराएंगे और रिहैब के लिए रांची वापस जाएंगे. मुंबई में ऋतुराज (गायकवाड़) की शादी के बाद मैं उनसे मिला था. यह शिष्टाचार मुलाकात थी. उन्हें आराम था. उन्होंने कहा कि वह तीन सप्ताह का आराम लेंगे और फिर रिहैब शुरू करेंगे. और जैसा कि उन्होंने बताया कि जनवरी-फरवरी तक नहीं खेल पाएंगे. हमें उन्हें यह सब याद दिलाने की जरूरत नहीं है. उन्हें पता है कि क्या करना है, कैसे करना है तो हम उनसे नहीं पूछने वाले.'
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई टीम की 31 टेस्ट, 18 हार और 75 साल बाद सबसे बड़ी जीत, पैट कमिंस-नाथन लायन ने याद दिलाया 116 साल पुराना करिश्मा
भारत ने एशिया कप जीतकर रचा इतिहा, आरसीबी की बॉलर के दम पर बांग्लादेश को फाइनल में बुरी तरह धोया
World Cup 2023 Schedule इस तारीख को आएगा! पाकिस्तान की वजह से अटका हुआ है मामला