PBKS vs RR: राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब को दी बैटिंग, टीम में दो बदलाव, धाकड़ बॉलर बाहर, जानिए प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2023 के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर है. यह मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. इसमें राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने टीम में दो बदलाव किए हैं. पीठ में खिंचाव के चलते आर अश्विन इस मुकाबले से बाहर हैं तो जो रूट की जगह ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है. अश्विन की जगह रियान पराग टीम में आए हैं. पंजाब ने आखिरी लीग मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. 

 

टॉस के वक्त राजस्थान के कप्तान सैमसन ने कहा कि विकेट को देखते हुए पहले बॉलिंग करना सही लगा. टीम को यह मैच जीतना होगा. फिर देखते हैं कि बाकी मैच कैसे जाते हैं. अगर अच्छा क्रिकेट खेलना है तो पहले जो चुका है उसे भूलना होगा. ताजा होकर इस मुकाबले में उतरना होगा. पंजाब के कप्तान धवन ने कहा कि चाहे पहले बैटिंग करें या बाद में पिच अच्छा है. टीम को पहले छह ओवर्स में विकेट निकालने की कोशिश करनी है.

 

कैसे रहे हैं पंजाब-राजस्थान के आपसी मुकाबले

 

दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है. जो भी टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. जो टीम जीतेगी उसके प्लेऑफ में जाने की संभावना रहेगी मगर उसे बाकी टीमों के नतीजों का इंतजार भी करना होगा. दोनों टीमों ने अभी तक 13-13 मुकाबले खेले हैं. इनमें से छह-छह मैच जीते हैं और सात-सात हारे हैं. राजस्थान की नेट रन रेट 0.140 की है जिससे वह अंक तालिका में छठे नंबर पर है तो पंजाब आठवें. उसकी नेट रन रेट -0.308 की है.

 

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन


संजू सैमसन (कप्तान), जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, नवदीप सैनी, एडम जैंपा, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट.

सब्सटीट्यूट- ध्रुव जुरेल, आकाश वशिष्ट, डोनोवान फरेरा, कुलदीप सेन, मुरुगन अश्विन
 

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन


शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व ताइ़डे,  लियम लिविंगस्टन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़. 
 सब्सटीट्यूट- नाथन एलिस, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, मोहित राठी और मैथ्यू शॉर्ट.

 

ये भी पढ़ें

Ricky Ponting ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर दिया जोरदार सुझाव, बोले- अच्छा पैसा मिलेगा तो भारत-ऑस्ट्रेलिया...
भारतीय खिलाड़ियों की चोटों ने जहीर खान को किया हैरान, बोले- कहीं न कहीं तो कुछ गलत हो रहा
Jofra Archer के IPL 2023 छोड़कर जाने से सुनील गावस्कर गुस्सा, बोले- मुंबई इंडियंस को उसे एक रुपया तक नहीं देना चाहिए

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share