आईपीएल 2023 (IPL 2023) से जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) बाहर हो गए हैं. वे पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे. जॉनी बेयरस्टो अभी तक अगस्त 2022 में पैर में लगी चोट से उबर रहे हैं और पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. ऐसे में वे आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. खबर है कि उनकी जगह पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को चुना है. शॉर्ट ने हाल ही में बिग बैश लीग में बैटिंग से काफी धमाचौकड़ी मचाई थी.
ADVERTISEMENT
पंजाब किंग्स की टीम काफी समय से बेयरस्टो की फिटनेस स्टेटस का इंतजार कर रही थी. उसने बीसीसीआई के जरिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से फिटनेस को लेकर जानकारी मांगी थी. ईसीबी से बेयरस्टो के खेलने की एनओसी नहीं आने पर बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चुनने के लिए कह दिया था. बेयरस्टो को पंजाब ने पौने सात करोड़ रुपये में लिया था.
बेयरस्टो ने फरवरी के आखिर में ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने दौड़ने का एक वीडियो भी पोस्ट किया था. हाल ही में वे नेट्स में बैटिंग करते भी देखे गए थे. उम्मीद की जा रही है कि मई में होने वाली काउंटी चैंपियनशिप की डिवीजन 2 में वे खेल सकते हैं. इंग्लैंड को कुछ महीनों बाद एशेज सीरीज खेलनी है. ऐसे में बेयरस्टो को लेकर इंग्लैंड बोर्ड कोई जोखिम नहीं लेना चाहता.
कैसे लगी थी बेयरस्टो को चोट
बेयरस्टो 2 सितंबर को गोल्फ खेलते समय चोटिल हुए थे और उनका बायां पैर टूट गया था. साथ ही टखना डिसलोकेट हो गया था. इसके बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. उनका बाहर होना पंजाब किंग्स के लिए बड़ा नुकसान हैं क्योंकि वे जबरदस्त फॉर्म में चल रहे थे. उन्होंने आईपीएल 2022 में 11 पारियों में 23 की औसत और 144.57 की स्ट्राइक रेट से 253 रन बनाए थे.
कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट
उनकी जगह आए मैथ्यू शॉर्ट पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. उन्होंने बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए ओपनिंग की थी और 144.47 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाकर टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. वे पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर भी हैं. इससे उन्होंने 7.13 की इकॉनमी के साथ 11 विकेट भी लिए थे. 27 साल के शॉर्ट अभी तक फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में तीन शतक लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी फौज के लिए CSK को छोड़कर चले गए जोधपुर, आर्मी कैंप में हुए शामिल, ली स्पेशल ट्रेनिंग