IPL 2023 Final: रवींद्र जडेजा को चैंपियन बनता देख पत्नी रिवाबा की आंखों से बहे खुशी के आंसू, धोनी भी हुए भावुक, VIDEO

रवींद्र जडेजा का मुकाबला देखने के लिए उनकी पत्नी रिवाबा भी स्टेडियम के भीतर मौजूद थीं. ऐसे में जैसे ही जडेजा ने टीम को चैंपियन बनाया, उनकी पत्नी बेहद ज्यादा भावुक हो गईं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कमाल की बल्लेबाजी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं बार आईपीएल (IPL 2023) चैंपियन बना दिया. आखिरी दो गेंदो पर टीम को जीत के लिए 10 रन बनाने थे. और जडेजा ने मोहित शर्मा की गेंदों पर छक्का और चौका जड़ चेन्नई की चैंपियन बना दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें गुजरात को अंत में 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. बारिश के चलते चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रन का लक्ष्य मिला था. इस तरह धोनी एंड कंपनी ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली.

 

 

 

 

 

जडेजा ने पलटा खेल


धोनी आखिरी गेंद पर सिर नीचे कर बैठे थे और उनकी आंखें बंद थी. जडेजा ने जैसे ही टीम को जीत दिलाई, धोनी इस दौरान भी अपनी कुर्सी पर ही बैठे रहे. लेकिन जब जडेजा दौड़कर डगआउट में पहुंचने तब धोनी ने उन्हें अपनी गोद में उठा लिया. धोनी इस दौरान भावुक भी नजर आए. क्योंकि 0 पर पवेलियन लौटने के बाद अगर किसी ने चेन्नई को आखिरी समय में मैच जिताया तो वो जडेजा ही थे.

 

पत्नी रिवाबा हुईं भावुक


इस मुकाबले को देखने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के हर खिलाड़ी का परिवार स्टेडियम में पहुंचा था. वहीं रवींद्र जडेजा की विधायक पत्नी रिवाबा जडेजा भी स्टेडियम के भीतर थीं. ऐसे में जडेजा ने जैसे ही अपनी टीम को चैंपियन बनाया. रिवाबा खुशी से झूम उठीं और और बेहद भावुक हो गईं. कैमरे के भीतर ये देखा गया कि रिवाबा की आंखों से खुशी के आंसू बह रहे हैं.

 

जडेजा की पत्नी रिवाबा गुजरात के जामनगर नार्थ से बीजेपी विधायक हैं. ऐसे में जडेजा की पत्नी का जश्न मनाने का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जडेजा की पत्नी को मैच के बाद धोनी से भी करते देखा गया और दोनों ने धोनी और ट्रॉफी के साथ ड्रेसिंग रूम के भीतर फोटो भी खिंचवाई.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 Final: चैंपियन बनने के बाद धोनी ने बेटी जीवा और पत्नी साक्षी के साथ इस अंदाज में मनाया जश्न, VIDEO वायरल

IPL 2023 Awards: किसे मिला ऑरेंज कैप तो कौन बना MVP, 9वें नंबर वाली टीम को मिला फेयरप्ले अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share