ILT20 : 13 करोड़ मिलते ही गरजा SRH के खिलाड़ी का बल्ला, 76 रन की पारी से नाइट राइडर्स को जिताया

ILT20 : ILT20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स के इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन में 13 करोड़ रुपये में लियाम लिविंगस्टन को खरीदा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

England's Liam Livingstone during his match against Abu Dhabi Knight Riders

अबू धाबी नाइट राइडर्स से खेलने के दौरान इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन

Story Highlights:

ILT20 में लियाम लिविंगस्टन का धमाकेदार प्रदर्शन

आईपीएल ऑक्शन में 13 करोड़ में बिके लिविंगस्टन

ILT20: इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में अबू धाबी नाइट राइडर्स से खेलने वाले इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन का बल्ला जमकर गरजा. लियाम लिविंगस्टन को आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. इसके कुछ ही घंटों बाद लिविंगस्टन ने दिखा दिया कि वह इस रकम के हकदार हैं. उन्होंने 48 गेंद में 76 रन की धमाकेदार पारी खेली और उनकी टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स ने एक रन से मुकाबला जीतकर डेजर्ट वाइपर्स को रोमांचक अंदाज में मात दी.

लियाम लिविंगस्टन का गरजा बल्ला

अबू धाबी के मैदान में पहले अबू धाबी नाइट राइडर्स बैटिंग करने उतरी. सलामी बल्लेबाज़ फिल साल्ट शून्य पर आउट हुए, जबकि माइकल पेपर चार रन बनाकर चलते बने. नंबर चार पर बैटिंग करने आए लियाम लिविंगस्टन ने मिडिल ऑर्डर संभाला और 46 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली. वहीं 35 गेंद में अलीशान शराफु ने 39 रन बनाए. नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन का टोटल खड़ा किया. डेजर्ट वाइपर्स की ओर से सबसे अधिक तीन विकेट लॉकी फर्ग्यूसन ने लिए.

CSK में 14.2 करोड़ की रकम से जुड़ने वाले प्रशांत वीर ने धोनी का नाम लेकर दिया ये व

एक रन से डेजर्ट को मिली पहली हार

182 रनों के चेज़ का पीछा करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत मजबूत रही. फखर जमां (44) और मैक्स होल्डन (52) ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद विकेट लगातार गिरते गए और टीम लक्ष्य से सिर्फ एक रन ही पीछे रह गई. आखिरी गेंद पर डेजर्ट को तीन रन की दरकार थी, लेकिन अजय कुमार की गेंद को टॉम ब्रूस बल्ले से कनेक्ट नहीं कर सके. इसके चलते केवल एक रन ही बना और अबू धाबी नाइट राइडर्स ने रोमांचक मुकाबला एक रन से जीत लिया. इस हार के साथ डेजर्ट वाइपर्स का लगातार छह जीतों का सिलसिला भी समाप्त हो गया और उन्हें सातवें मैच में पहली हार का सामना करना पड़ा.

संजू सैमसन–बटलर को आउट करने वाला कौन है ये धुरंधर, जो सिर्फ 90 लाख में बिका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share