2 रन पर लौटे बाबर आजम, बिग बैश लीग डेब्यू रहा निराशाजनक, अब लीग के पेज ने किया ट्रोल

बिग बैश लीग के अपने डेब्यू मैच में बाबर आजम फ्लॉप रहे. बाबर कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते बाबर आजम

Story Highlights:

बाबर आजम फ्लॉप रहे

बाबर आजम सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने रविवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बिग बैश लीग में अपना डेब्यू किया. वे सिडनी सिक्सर्स की टीम से पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेले, लेकिन बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. सिर्फ 5 गेंद खेलकर 2 रन बनाए और आउट हो गए. तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रॉडी काउच ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. पर्थ में बारिश की वजह से मैच को 11-11 ओवर का कर दिया गया था.

IND vs SA: बुमराह और अक्षर धर्मशाला T20I से क्यों हुए बाहर, सूर्या ने बताई वजह

डेब्यू में फ्लॉप

सिडनी सिक्सर्स को बाबर से बहुत उम्मीदें थीं. आखिरकार, वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन ये पाकिस्तानी बैटर कुछ खास नहीं कर पाया. वे टीम के दूसरे विकेट थे. उससे पहले पहले ओवर में ही ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एरॉन हार्डी ने डेनियल ह्यूज को आउट कर दिया. ह्यूज तीन गेंद पर शून्य बनाकर कूपर कोनॉली के हाथों कैच आउट हुए.

ऑस्ट्रेलिया आने से पहले बाबर ने पाकिस्तान में एक टी20 ट्राई-सीरीज खेली थी. वहां पांच मैचों में उन्होंने 127 रन बनाए. लेकिन 2025 के एशिया कप में पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने उन्हें जगह नहीं दी. यह टूर्नामेंट सितंबर में यूएई में हुआ, जहां आठ टीमों ने दो जगहों पर मुकाबले खेले. बाबर के बिना भी पाकिस्तान फाइनल तक पहुंच गया. सलमान अली आगा की कप्तानी में टीम ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई. दुबई में भारत से तीन बार भिड़ंत हुई और हर बार पाकिस्तान को हार मिली. फैंस को लगा कि बाबर होते तो शायद नतीजा अलग होता.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ छाए थे बाबर

फिर अक्टूबर 2025 में बाबर पाकिस्तान की टी20 टीम में वापस आए. घरेलू सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने कमाल कर दिया. इसी सीरीज में उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उनकी वापसी शानदार रही.

अब बीबीएल में डेब्यू निराशाजनक रहा. पर्थ की बाउंसी पिच पर बाबर को टाइमिंग नहीं मिली. बाबर आजम ने जैसे ही बीबीएल में अपनी पहली गेंद खेली, बिग बैश लीग के पेज ने तुंरत ट्वीट कर कहा कि, बाबर ने पहली गेंद डॉट खेली. ऐसे में कई लोग इसे ट्रोल के तौर पर देख रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बुमराह- अक्षर बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share