चेन्नई सुपर किंग्स के एक्स खिलाड़ी का गेंद- बल्ले से कहर, डेजर्ट वाइपर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर प्लेऑफ्स में बनाई जगह

डेजर्ट वाइपर्स की टीम प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है. टीम ने ILT20 में दुबई कैपिटल्स को हरा दिया. जीत के हीरो सैम करन रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ilt20 में विकेट लेने के बाद सैम करन

Story Highlights:

सैम करन ने डेजर्ट वाइपर्स को जीत दिला दी

करन ने गेंद और बल्ले से कमाल किया

ILT20 के 15वें मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स ने जीत हासिल कर ली है. दुबई कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में टीम ने 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत हासिल कर ली. दुबई कैपिटल्स ने पहले बैटिंग की और 4 विकेट गंवा 166 रन ठोके. इसके जवाब में डेजर्ट वाइपर्स ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट गंवा 171 रन बना लिए. जीत के हीरो सैम करन रहे जिन्होंने 33 गेंदों पर नाबाद 52 रन और गेंदबाजी में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. वाइपर्स की इस जीत के साथ टीम ने प्लेऑफ्स में जगह बना ली है.

सूर्यकुमार यादव पर डगआउट में छिपने के लगे आरोप, पूर्व क्रिकेटर ने बोला हमला

सैम का ऑलराउंड प्रदर्शन

डेजर्ट वाइपर्स ने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान अच्छी शुरुआत की. फखर जमां और मैक्स होल्डन ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े. लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने जमां को आउट कर दुबई को पहली सफलता दिलाई. दूसरे छोर से हसन नवाज की एंट्री हुई और इस बैटर ने होल्डन का साथ दिया लेकिन होल्डन को हैदर अली ने 34 रन पर चलता किया. अब बारी सैम करन की थी. सैम करन ने आते ही अटैक करना शुरू कर दिया. हसन नवाज भी अच्छी बैटिंग कर रहे थे.

करन की फिफ्टी

इस दौरान सैम करन ने फिफ्टी पूरी की लेकिन नवाज पवेलियन लौट चुके थे. नवाज ने 17 गेंदों पर 31 जबकि डैन लॉरेंस ने भी 20 रनों का योगदान दिया. अंत में शिमरन हेटमायर भी 18 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन करन डटे रहे और इस बैटर ने नाबाद 52 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. इस बैटर ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. दुबई कैपिटल्स की ओर से सिर्फ दासुन शनाका ने दो विकेट लिए.

ल्यूस डु प्लॉय और कॉक्स की पारी पर फिरा पानी

बता दें कि दुबई कैपिटल्स की ओर से ल्यूस डु प्लॉय और जॉर्डन कॉक्स ने 54 और 49 रन की पारी खेली. लेकिन इसके अलावा और कोई बैटर कुछ खास नहीं कर पाया. मिडिल में गुलबदिन नैब ने 21 और अंत में कप्तान दासुन शनाका ने 29 रन ठोके. इसके बावजूद टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई. डेजर्ट वाइपर्स की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

धर्मशाला में टी20 जीत के साथ टीम इंडिया ने कर दिया ये बड़ा खेला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share