RCBvsDC: बल्लेबाजों ने किया दिल्ली कैपिटल्स का बंटाधार, लगातार 5वां मैच गंवाया, आरसीबी बड़े आराम से जीता

दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

RCB vs DC IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल 2023 में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने सीजन के 20वें मुकाबले में 23 रन से हराया. 174 रन का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम बल्लेबाजों के शर्मनाक खेल के चलते नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से केवल मनीष पांडे ही लड़ने का जज्बा दिखा सके जिन्होंने 50 रन की पारी खेली. बैंगलोर की तरफ से विजयकुमार विशाक (Vijaykumar Vyshak) सबसे कामयाब रहे जिन्होंने तीन विकेट चटकाए. वे पहली ही बार आईपीएल खेल रहे थे. इससे पहले आरसीबी ने विराट कोहली (50) और बाकी बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से छह विकेट पर 174 रन का स्कोर बनाया. हालांकि टीम एक समय 200 के ऊपर पहुंचती दिख रही थी मगर आखिरी ओवर्स में लगातार विकेट गिरने से टीम ऐसा करने में नाकाम रही. 

 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बैंगलोर ने तेजतर्रार शुरुआत की. विराट कोहली ने पहले ही ओवर में एनरिक नॉर्किया को दो चौके जड़कर अपने व टीम के इरादे जाहिर कर दिए. कप्तान फाफ डु प्लेसी भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने तीन चौकों व एक छक्के से 22 रन उड़ाए जिससे आरसीबी के 42 रन पांचवें ओवर में बन गए थे. मिचेल मार्श ने दिल्ली को पहली कामयाबी दिलाई जिन्होंने डुप्लेसी का विकेट लिया. यह विकेट एक तरह से फील्डर अमन खान के नाम रहा जिन्होंने मिडविकेट पर सनसनीखेज़ अंदाज में कैच लपका. नंबर तीन पर भेजे गए महिपाल लोमरोड़ ने भी रनगति को गिरने नहीं दिया और 18 गेंद में दो छक्कों से 26 रन बनाए.

 

कोहली ने फिर ठोकी फिफ्टी

 

इस बीच कोहली ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 33 गेंद में अपनी 47वीं आईपीएल फिफ्टी पूरी की. 50 रन का आंकड़ा पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर वे ललित यादव की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 50 रन की पारी में छह चौके व एक छक्का लगाया. लोमरोड़ तीसरे विकेट के रूप में 13वें ओवर में मार्श की गेंद पर आउट हुए. उन्हें अंपायर ने विकेट के पीछे आउट नहीं दिया था तो डीआरएस के सहारे दिल्ली को कामयाबी मिली. तब आरसीबी का स्कोर 117 रन था. जिस तरह की बैटिंग आरसीबी की बाकी थी उसे देखकर लग रहा था कि वह 200 के पार चली जाएगी. मगर ग्लेन मैक्सवेल (14 गेंद 24), शाहबाज अहमद (12 गेंद 20) के अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. इससे बैंगलोर 174 रन ही बना सका. दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए.

 

दिल्ली का टॉप ऑर्डर फिर फेल

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की हालत काफी खराब रही. इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए पृथ्वी शॉ खाता खोले बिना ही रन आउट हो गए. मार्श भी जीरो पर ही चलते बने और वेन पार्नेल की गेंद पर कोहली के हाथों लपके गए. यश ढुल भी एक रन से आगे नहीं बढ़ सके और मोहम्मद सिराज के शिकार बन गए. इससे दिल्ली का स्कोर दो रन पर तीन विकेट हो गया. कप्तान डेविड वॉर्नर चार चौकों से 19 रन बनाकर अच्छे रंग में लग रहे थे मगर आरसीबी के लिए डेब्यू कर रहे विशाक ने उन्हें रवाना कर दिया. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का बल्ला नहीं बोला जिससे दिल्ली की आधी टीम 53 रन पर निपट गई.

 

पांडे का पचासा

 

मनीष पांडे एक तरफ डटे रहे और उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट खेले. अक्षर पटेल के साथ उनकी 27 रन की छोटी सी साझेदारी हुई. इसमें 21 रन अक्षर के रहे जो तीन चौकों की मदद से आए. विशाक ने उनका भी शिकार कर लिया. पांडे ने 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया मगर अगली ही गेंद पर वानिंदु हसारंगा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. 98 रन के कुल स्कोर पर उनका विकेट गिरा. इससे दिल्ली के जल्दी ही निपटने की आशंका हुई मगर अमन खान (18) और एनरिक नॉर्किया (23), कुलदीप यादव (7) ने मिलकर 20 ओवर पूरे खेले. 

 

ये भी पढ़ें

38 साल में पहली बार टीम इंडिया इस देश के साथ खेलेगी वनडे सीरीज! वर्ल्ड कप से पहले 3 मैचों में होगी टक्कर
Glenn Maxwell Friends: किसान, टीचर और इलेक्ट्रिशियन... ग्लेन मैक्सवेल ने IPL 2023 के बीच ऑस्ट्रेलिया से 4 दोस्तों को क्यों बुलाया
जिसे पाकिस्तान नहीं दे रहा भाव उसका इंग्लैंड में जलवा, दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल क्लब के कोच ने मांगा कमरा तो किया मना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share