RR vs CSK: संजू सैमसन ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, टीम से बाहर हुआ सबसे धाकड़ गेंदबाज, जानें कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम लगातार हार के बाद वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम लगातार हार के बाद वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम को अपने घरेलू मैदान चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ भिड़ना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सवाई मान सिंह स्टेडियम पर खेला जा रहा है जहां संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. धोनी अपनी टीम को लगातार तीन मैचों में जीत दिला चुके हैं. चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे लगातार कमाल दिखा रहे हैं. दूसरी तरह चेन्नई और राजस्थान के बीच जब पहला मुकाबला खेला गया था तब राजस्थान ने जीत दर्ज कर थी. चेन्नई ने मैच पर कब्जा जमा लिया था लेकिन अंतिम ओवर में धोनी कमाल नहीं दिखा पाए थे. बता दें कि राजस्थान की फ्रेंचाइज का आईपीएल में ये 200वां मुकाबला है.

 

 

 

दोनों कप्तानों ने क्या कहा

 

टॉस जीतने के बाद संजू सैमसन ने कहा कि, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हम अपनी ताकत पर निर्भर रहेंगे जो डिफेंड करना है. राजस्थान अपना 200वां मुकाबला खेल रही है. ऐसे में काफी अच्छा लग रहा है. इस फ्रेंचाइज के साथ 10 साल तक खेलना शानदार रहा है. हम स्टेडियम में पिंक देखकर खुश हैं लेकिन कुछ पीली जर्सियां भी हैं.

 

वहीं धोनी ने कहा कि, पिच पर अच्छी पेस आ सकती है. हम टीम को और मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. हम गेंदबाजों को खुद पर भरोसा दिखाना सीखा रहे हैं. मेरी टीम में कोई बदलाव नहीं है.

 

हेड टू हेड


आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिमसें चेन्नई ने 15 और राजस्थान ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं इस सीजन दोनों के बीच खेले गए मैच में राजस्थान की टीम 3 रन से विजयी रही थी.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

 

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, आकाश सिंह

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: विवाद के बीच WFI चुनाव के लिए बनाई गई दो सदस्यीय समिती, पीटी उषा ने रेसलर्स के विरोध प्रदर्शन पर जताई नाखुशी

Dinesh Karthik : 8 मैच 83 रन, 'फिनिशर' से फिनिश हो रहे दिनेश कार्तिक, RCB की Run Out कराने से भी बढ़ी टेंशन, क्या अब लेना चाहिए संन्यास?

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share