दिल्ली के जंतर-मतंर पर भारत के पहलवानों (Wrestlers) का धरना प्रदर्शन अभी भी जारी है. लेकिन इन सबके बीच अब राहत की खबर है. ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की अगुवाई में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सभी पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं जिसपर अब एडहॉक कमेटी का ऐलान कर दिया गया है. खेल मंत्रालय ने रेसलिंग फेडेशन ऑफ इंडिया के 7 मई को होने वाले चुनावों को पूरी तरह रद्द कर दिया था जिसके बाद अब 3 सदस्यीय एडहॉक कमेटी बनाई गई है. इसमें पहली मेंबर भारत की पूर्व शूटर सुमा शिरूर हैं. वहीं वुशू को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले गॉडविन ग्रुप के निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा दूसरे मेंबर हैं. जबिक हाईकोर्ट के सीनियर रिटायर्ड जज को तीसरा मेंबर बनाया गया है. लेकिन अब तक उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है. तीनों को ये जिम्मेदारी दी गई है कि दोनों को मिलकर अब WFI के चुनाव करवाने हैं.
1.5 महीने के भीतर करवाने होंगे चुनाव
पिछली बार पहलवानों ने साफ कर दिया था कि वो किसी भी राजनीतिक पार्टी का मंच पर स्वागत नहीं करना चाहते हैं. लेकिन इस बार सभी ने कहा कि, कोई भी राजनीतिक पार्टी उनके साथ आकर जुड़ सकती है. पहलवानों ने सरकार से कहा है कि, वो अपना सबकुछ दांव पर लगाकर यहां बैठे हैं और उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ चाहिए. पहलवानों की मांग है कि, रिपोर्ट को सभी के सामने लाया जाए और बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज, KKR के खिलाफ किया कमाल
धोनी की बदौलत WTC फाइनल की टीम में अजिंक्य रहाणे को मिली एंट्री, BCCI ने माही से किया था संपर्क: रिपोर्ट