RR vs RCB: बैंगलोर की आंधी में उड़ा राजस्थान, IPL इतिहास के तीसरे सबसे छोटे स्कोर पर सिमटा, 112 रन की करारी हार मिली

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आईपीएल 2023 के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हाथों घर में 112 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस हार के साथ ही संजू सैमसन की टीम के अंतिम-चार में जाने की उम्मीदों को जोर का झटका लगा है. 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर सिमट गई. उसकी तरफ से शिमरॉन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. पांच बल्लेबाजों का स्कोर जीरो से आगे नहीं बढ़ा. बैंगलोर की ओर से वेन पार्नेल 10 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. इससे राजस्थान आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे छोटे स्कोर पर निपट गई. बैंगलोर ने कप्तान फाफ डुप्लेसी (55) और ग्लेन मैक्सवेल (54) के अर्धशतकों के बाद आखिरी ओवर्स में अनुज रावत (11 गेंद 29) के तूफानी खेल से पांच विकेट पर 171 रन बनाए.

 

राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली 10 गेदों में ही यशस्वी जायसवाल (0), जॉस बटलर (0) और संजू सैमसन (4) के विकेट गंवा दिए. मैच की कहानी तभी साफ हो गई थी. इसके बाद बैंगलोर ने कोई मौका नहीं दिया और राजस्थान के बल्लेबाज एक के बाद एक हवाई फायर करते हुए आउट होते गए. राजस्थान महज एक रन से अपने सबसे छोटे स्कोर पर निपटने की शर्मिंदगी से बच सका. यह टीम 2009 में बैंगलोर के खिलाफ ही 58 रन पर आउट हो गई थी. 

 

इस हार के बाद राजस्थान अभी अंक तालिका में छठे नंबर पर आ गई है और आरसीबी उससे एक पायदान ऊपर चली गई. राजस्थान की नेट रन रेट को जोर का झटका लगा है. इस मैच से पहले वह 0.63 थी जो अब 0.140 पर आ गई. बैंगलोर ने खुद को प्लेऑफ में जाने की रेस में बनाए रखा है. उसके पास अभी दो मुकाबले बचे हैं जबकि राजस्थान के पास केवल एक मैच है.

 

राजस्थान का टॉप ऑर्डर बिखरा

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने जायसवाल को दूसरी ही गेंद पर खो दिया. वह मोहम्मद सिराज के शिकार बने. अगले ओवर में वेन पार्नेल ने तीन गेंद के अंदर बटलर और सैमसन को आउट कर राजस्थान की बैटिंग की कमर तोड़ दी. इन झटकों से टीम उबर ही नहीं पाई. पहली बार आईपीएल में बैटिंग कर रहे जो रूट को सिराज की गेंद पर डीआरएस ने एलबीडब्ल्यू होने से बचाया मगर वे इसका फायदा नहीं ले सके और पार्नेल की गेंद पर पगबाधा हो गए. उन्होंने 15 गेंद में एक चौके से चार रन बनाए. इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए देवदत्त पडिक्कल भी केवल चार रन बना सके और माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर सिराज के हाथों लपक लिए गए. इस कैच पर काफी संदेह था. लग रहा था कि कैच लेने के दौरान गेंद जमीन से लग गई थी. मगर टीवी अंपायर ने फैसला बैंगलोर के पक्ष में दिया.

 

हेटमायर के हवाई फायर

 

हेटमायर ने आते ही छक्के के साथ खाता खोला. उन्होंने कर्ण शर्मा को लगातार तीन छक्के लगाए. इससे राजस्थान की टीम ने आईपीएल में खुद को सबसे छोटे स्कोर पर निपटने की शर्मिंदगी से बचाया. यह रिकॉर्ड बैंगलोर के नाम है जो 49 रन पर सिमट चुकी है. मैक्सवेल की फिरकी ने हेटमायर को फंसाया और ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया. आउट होने से पहले राजस्थान के बल्लेबाज ने 19 गेंद में एक चौके व चार छक्कों से 35 रन बनाए. वे आठवें विकेट रूप में आउट हुए. ध्रुव जुरेल (1), आर अश्विन (0), एडम जैंपा (2) और केएम आसिफ (0) दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. बैंगलोर के लिए पार्नेल के अलावा ब्रेसवेल व कर्ण शर्मा ने दो-दो और सिराज-मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया. 

 

बैंगलोर की बैटिंग के हीरो- डुप्लेसी और मैक्सी

 

पहले बैटिंग करते हुए बैंगलोर ने कप्तान डुप्लेसी के बूते अच्छी शुरुआत की. कोहली को रन जुटाने में काफी दिक्कत हुई. शुरुआती ओवर्स में राजस्थान के बॉलर्स ने कसी हुई बॉलिंग की. रन नहीं आने के चलते कई मुश्किल सिंगल चुराए गए और इन पर राजस्थान के थ्रो सटीक लगते तो शुरुआती कामयाबी मिल जाती. डुप्लेसी ने हर बार की तरफ रन जुटाने का रास्ता निकाल लिया. इसके चलते पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना नुकसान के 42 रन था. कोहली 18 रन बनाने के बाद केएम आसिफ की गेंद पर जायसवाल को कैच थमा बैठे. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के बीच 69 रन की साझेदारी हुई.

 

डुप्लेसी इस सीजन का छठा अर्धशतक पूरा करने के बाद आसिफ के दूसरे शिकार बने. उनकी पारी में तीन चौकों व दो छक्के शामिल रहे. फिर बैंगलोर ने 18 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए. महिपाल लोमरोड़ (1), दिनेश कार्तिक (0) तीन गेंद के अंदर निपट गए. मैक्सवेल भी फिफ्टी पूरा करने के कुछ देर बाद संदीप शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 33 गेंद खेली और पांच चौके व तीन छक्के लगाए. आखिरी ओवर में अनुज रावत ने आसिफ को लगातार दो छक्के व एक चौका लगाया जिससे टीम 171 रन के मजबूत लक्ष्य तक पहुंची. 

 

ये भी पढ़ें

पिता की मदद से अस्पताल से भागा, डेंगू में क्रिकेट खेलने पहुंच गया था भारतीय गेंदबाज, बताया- मेरे साथ उस दिन चमत्कार हुआ था
Jos Buttler Duck: क्या से क्या हो गया! जिसने पिछले सीजन उड़ाए चार शतक, उसके नाम हुआ जीरो पर आउट होने का घटिया रिकॉर्ड
'हमारी भावनाओं को ठेस मत पहुंचाओ', चेन्नई-कोलकाता मुकाबले से पहले हरभजन ने धोनी पर दिया बड़ा बयान 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share