सचिन तेंदुलकर के किस मंत्र से खूब रन ठोक रहे हैं तिलक वर्मा, मैच के बाद किया खुलासा, कहा- किसी भी रोल के लिए हूं तैयार

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा हर मैच के साथ और दमदार साबित हो रहे हैं. इस बल्लेबाज को टीम इंडिया का भविष्य बताया जा रहा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी तिलक वर्मा की खूब तारीफ कर चुके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा ने तिलक से साफ कहा है कि मैदान पर उतरने से पहले वो अपना माइंडसेट एकदम क्लियर रखें. तिलक ने पहली बार हैदराबाद में कोई आईपीएल मुकाबला खेला. मुंबई इंडियंस ने इस बल्लेबाज को साल 2022 में अपनी टीम में शामिल किया था. तिलक अब तक मुंबई के लिए कई धांसू पारी खेल चुके हैं. वहीं क्रिकेट की दुनिया में हर तरफ इस बल्लेबाज की चर्चा हो रही है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा हर मैच के साथ और दमदार साबित हो रहे हैं. इस बल्लेबाज को टीम इंडिया का भविष्य बताया जा रहा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी तिलक वर्मा की खूब तारीफ कर चुके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा ने तिलक से साफ कहा है कि मैदान पर उतरने से पहले वो अपना माइंडसेट एकदम क्लियर रखें. तिलक ने पहली बार हैदराबाद में कोई आईपीएल मुकाबला खेला. मुंबई इंडियंस ने इस बल्लेबाज को साल 2022 में अपनी टीम में शामिल किया था. तिलक अब तक मुंबई के लिए कई धांसू पारी खेल चुके हैं. वहीं क्रिकेट की दुनिया में हर तरफ इस बल्लेबाज की चर्चा हो रही है.

 

मैंने अपने खेल पर काफी ज्यादा मेहनत की है: तिलक


हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को भी तिलक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैच के बाद इस बल्लेबाज ने कहा कि, मैं किसी भी समय के लिए तैयार हूं. मैंने अपनी गेम पर काफी ज्यादा मेहनत की है. मैंने मैनेजमेंट से साफ कर दिया है कि मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं और वो मुझे कभी भी भेज सकते हैं.

 

हैदराबाद के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी पर तिलक ने कहा कि, मुझे लगा कि विकेट काफी हल्की है और स्पिनर्स को इस पिच पर मदद मिल सकती है. ऐसे में मैंने सिर्फ परिस्थिति का फायदा उठाया. तिलक ने कहा कि, मैं स्पिनर्स का सामना नहीं करना चाहता था और सिर्फ तेज गेंदबाजों को खेलना चाहता था. वाशिंगटन सुंदर और मयंक मारकंडे अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में मैं चाहता था कि मैं पहले इन्हें खेलूं और फिर स्पिनर्स को अटैक करूं. मैं ओवर मिस नहीं करना चाहता था क्योंकि बैटिंग लाइनअप काफी ज्यादा थी.

 

सचिन सर ने दिए अहम टिप्स


अपनी टीम को लेकर तिलक ने कहा कि, इस टीम ने मुझे ये कभी महसूस नहीं होने दिया कि, मैं पहली बार आईपीएल जैसा कोई टूर्नामेंट खेल रहा हूं. हमारी टीम में क्रिकेट के भगवान भी हैं और रोहित शर्मा भी. ऐसे में मुझे काफी आत्मविश्वास महसूस होता है. सचिन तेंदुलकर से मिले मंत्र को लेकर तिलक ने कहा कि, सचिन सर ने मुझे कहा कि, मैं अपना दिमाग एकदम साफ रखूं. चाहे तुम रन बनाओ या नहीं. हमेशा अपने चेहरे पर स्माइल रखो और अपना 100 प्रतिशत दो. बाकी सबकुछ सही होगा.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023, Orange & Purple Cap : कोहली नहीं RCB के इस जांबाज के नाम ऑरेंज कैप तो पर्पल कैप पर भारतीय का कब्ज़ा

Arjun Tendulkar : 'आख़िरकार किसी तेंदुलकर ने IPL में विकेट लिया...', बेटे अर्जुन को लेकर सचिन ने क्यों कहा ऐसा?

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share