RCB vs DC मैच के बाद विराट कोहली-सौरव गांगुली के नहीं मिले हाथ, एकदूसरे से बचकर निकले, देखिए वीडियो

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की तनातनी देखने को मिली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की तनातनी देखने को मिली. इन दोनों ने मैच के बाद कथित तौर पर हाथ नहीं मिलाए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. सौरव गांगुली के बीसीसीआई प्रेसीडेंट रहने के दौरान कोहली से रिश्ते बिगड़ गए थे. तब कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे. कोहली को टीम इंडिया की वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के चलते रिश्तों में टकराव आ गया था. तब से ही तल्खी चल रही है. 15 अप्रैल को कोहली की टीम आरसीबी ने दिल्ली को 23 रन से मात दी. इसमें कोहली ने 50 रन की पारी खेली जिससे टीम ने 174 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी. सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं.

 

मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे. जब कोहली और गांगुली आमने-सामने आए तो दोनों के हाथ नहीं मिले. वीडियो में दिखाई देता है कि इस दौरान गांगुली पोटिंग के पीछे थे जबकि कोहली डुप्लेसी के पीछे थे. पोटिंग ने इन दोनों से हाथ मिलाए और फिर वे कोहली से कुछ बात करने लगे. गांगुली ने डुप्लेसी से हाथ मिला लिए और कोहली की तरफ भी पहल की. मगर कोहली शायद पोंटिंग से बात करने में व्यस्त थे. ऐसे में गांगुली पोटिंग के पीछे से निकलकर आगे चले गए और दूसरे प्लेयर्स से हाथ मिलाने लग गए. बाद में कोहली ने पलटकर देखा लेकिन गांगुली आगे जा चुके थे. इससे ऐसा लगा कि गफलत के चलते दोनों ने हाथ नहीं मिलाए.

 

 

 

कोहली-गांगुली के रिश्ते कैसे बिगड़े


दोनों के बीच तनाव की बात की जाए तो 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टकराव देखने को मिला था. कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. तब बीसीसीआई ने उनसे वनडे कप्तानी भी ले ली और रोहित शर्मा को दोनों फॉर्मेट में कप्तान बना दिया. बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि वे वनडे और टी20 के अलग-अलग कप्तान नहीं रख सकते. साथ ही कहा गया कि उनकी तरफ से कोहली से अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा गया था. मगर वे नहीं माने.

 

इसके बाद कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था उनसे किसी ने दोबारा अपने फैसले पर विचार करने को नहीं कहा था. उन्हें वनडे कप्तानी छीने जाने की बात सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम सेलेक्शन से डेढ़ घंटे पहले बताई थी. इसके बाद काफी हल्ला मचा था और तत्कालीन चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी थी. उन्होंने कहा था कि बोर्ड की तरफ कोहली से टी20 कप्तानी छोड़ने पर पुनर्विचार के लिए कहा गया था.
 

ये भी पढ़ें

38 साल में पहली बार टीम इंडिया इस देश के साथ खेलेगी वनडे सीरीज! वर्ल्ड कप से पहले 3 मैचों में होगी टक्कर
Glenn Maxwell Friends: किसान, टीचर और इलेक्ट्रिशियन... ग्लेन मैक्सवेल ने IPL 2023 के बीच ऑस्ट्रेलिया से 4 दोस्तों को क्यों बुलाया
जिसे पाकिस्तान नहीं दे रहा भाव उसका इंग्लैंड में जलवा, दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल क्लब के कोच ने मांगा कमरा तो किया मना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share