SRH vs LSG: पूरन की पावर हिटिंग बल्लेबाजी ने फिर पलटा मैच, युवराज के चेले ने एक ओवर में खाए 5 छक्के, निजाम के शहर में 7 विकेट से जीता लखनऊ

हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर प्लेऑफ्स की उम्मीदें जिंदा रखी हैं. लखनऊ ने इसे 4 गेंद शेष रहते ही 3 विकेट खोकर 185 रन बना डाले और 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. युवराज सिंह को अपना आइडल मानने वाले अभिषेक शर्मा को एक ओवर में कुल 5 छक्के पड़े और कहीं न कहीं यही मैच का टर्निंग पॉइंट बना.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर प्लेऑफ्स की उम्मीदें जिंदा रखी हैं. एक समय ये मैच हैदराबाद के पाले में थे लेकिन आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जड़ने वाले प्रेरक मांकड़ ने हैदराबाद के गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया और टीम को अंत में 7 विकेट से जीत दिला दी. हालांकि असली हीरो निकोलस पूरन बने. इस बल्लेबाज ने क्रीज पर उतरते ही पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़ हैदराबाद को ये संकेत दे दिया कि लखनऊ ही मैच पर कब्जा करेगा. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और हेनरी क्लासेन की 29 गेंद पर 47 रन और बाकी के बल्लेबाजों के छोटे- मोटे योगदान से टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. लेकिन लखनऊ ने इसे 4 गेंद शेष रहते ही 3 विकेट खोकर 185 रन बना डाले और 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. युवराज सिंह को अपना आइडल मानने वाले अभिषेक शर्मा को एक ओवर में कुल 5 छक्के पड़े और कहीं न कहीं यही मैच का टर्निंग पॉइंट बना.

 

 

 

छा गए मांकड़ और स्टोइनिस


लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की बात करें तो टीम के सामने 183 रन का बड़ा स्कोर था. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करने काइल मेयर्स और क्विंटन डी कॉक आए. लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने मेयर्स का बड़ा विकेट लेकर 12 के कुल स्कोर पर ही लखनऊ को बड़ा झटका दिया. इस बल्लेबाज ने 14 गेंद खेलकर सिर्फ 2 रन ही बनाए. दूसरे छोर से क्विंटन डी कॉक टिके रहे और अब क्रीज पर उनका साथ देने प्रेरक मांकड़ आए. दोनों बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 54 रन तक पहुंचाया. लेकिन सेट दिख रहे डी कॉक 19 गेंद पर 29 रन बनाकर मारकंडे का शिकार हो गए.

 

लेकिन दूसरे छोर से प्रेरक मांकड़ ने तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए. उनका साथ देने क्रीज पर मार्कस स्टोइनिस आए. और फिर दोनों बल्लेबाजों ने खूब बाउंड्री उड़ाई. इस बीच मांकड़ ने 35 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. और क्रीज पर बने रहे

 

लेकिन तभी 127 के कुल स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस 25 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें अभिषेक शर्मा ने पवेलियन भेजा.

 

अभिषेक शर्मा को एक ओवर में पड़े 5 छक्के


हालांकि मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसकी उम्मीद सनराइजर्स हैदराबाद को नहीं थी. हैदराबाद के स्पिनर अभिषेक शर्मा को 16वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने मिलकर 5 छक्के जड़ दिए. पहली गेंद पर स्टोइनिस ने छक्का मारा. दूसरा गेंद वाइड हुई. फिर दूसरी गेंद पर स्टोइनिस ने छक्का उड़ा दिया. लेकिन  तीसरी गेंद पर स्टोइनिस आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर पूरन आए और पूरन ने आते ही अंतिम की 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़ दिए. इस तरह अभिषेक का ये ओवर काफी महंगा पड़ा और उन्हें 1 ओवर में कुल 31 रन पड़े.

 

अंत में निकोलस पूरन और प्रेरक मांकड़ ने अपनी तूफानी से पूरा मैच पलट दिया. अंतिम के 18 गेंदों पर टीम को जीत के लिए 24 रन बनाने थे और क्रीज पर ये दोनों बल्लेबाज थे. लेकिन अंत तक दोनों ही क्रीज पर खड़े रहे और 19.2 ओवरों में ही लखनऊ ने 4 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से मुकाबले पर कब्जा कर लिया. मैच के हीरो निकलोस पूरन रहे जिन्होंने सिर्फ 13 गेंद पर 44 रन ठोक तबाही मचा दी. वहीं मांकड़ अंत तक 45 गेंद पर 64 रन ठोक नाबाद रहे.

 

हैदराबाद की पारी

 

हेनरी क्लासेन (47) और अब्दुल समद (नाबाद 37) के बीच छठे विकेट के लिए 40 गेंद में 58 रन की साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ के सामने 182 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. क्लासेन ने 29 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाये जबकि समद ने 25 गेंद की पारी में एक चौका और चार छक्के जड़े. टीम के लिए अनमोलप्रीत सिंह (27 गेंद में 36), कप्तान एडेन मार्करम (20 गेंद में 28 रन ) और राहुल त्रिपाठी (13 गेंद में 20 रन) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए कप्तान क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिये. उन्होंने 13वें ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट चटकाये. युद्धवीर सिंह, आवेश खान, यश ठाकुर और अमित मिश्रा को एक-एक सफलता मिली.

 

पंड्या ने 2 गेंद पर लिए दो विकेट


युद्धवीर ने मैच के तीसरे ओवर में अभिषेक शर्मा (पांच गेंद में सात रन) को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच करा कर टीम को पहली सफलता दिलायी. अगले ओवर में  त्रिपाठी ने कप्तान क्रुणाल पंड्या के खिलाफ दो चौके जड़े. उन्होंने पांचवें ओवर में आवेश खान का स्वागत लगातार दो चौकों से किया. इसी ओवर में सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने भी दो चौका लगा कर टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया. अगले ओवर में यश ठाकुर के बाउंसर पर त्रिपाठी गच्चा खाकर विकेट के पीछे कैच दे बैठे.

 

क्लासेन की धांसू पारी


मार्करम ने नौवें ओवर में अमित मिश्रा के खिलाफ छक्का लगाया लेकिन अनुभवी लेग स्पिनर ने इसी ओवर में अपनी ही गेंद पर अनमोलप्रीत का शानदार कैच लपका . क्रीज पर आये हेनरिच क्लासेन ने चौके के खाता खोला. उन्होंने 12वें ओवर में रवि बिश्नोई के खिलाफ चौका और छक्का लगाया. अगले ओवर में क्रुणाल ने लगातार गेंदों पर मार्कराम और ग्लेन फिलिप्स (शून्य) को चलताकर लखनऊ को दोहरी सफलता दिलायी. अब्दुल समद ने 14वें ओवर में ठाकुर के खिलाफ छक्का लगाया तो वहीं क्लासेन ने 16वें ओवर में मिश्रा की लगातार गेंदों को दर्शकों के पास भेजा.

 

समद ने अगले ओवर में क्रुणाल के खिलाफ छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. आवेश ने 19वें ओवर में समद से छक्का और क्लासेन से चौका खाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज को कैच आउट कराया. यश ठाकुर ने आखिरी ओवर में समद से छक्का खाने के बाद भी सिर्फ नौ रन खर्च किये.

 

ये भी पढ़ें:

विराट कोहली का बड़ा बयान, 'मुझसे कप्तानी में कई गलतियां हुईं लेकिन मैं कभी स्वार्थी नहीं था', कोई शर्म...

IPL 2023: धोनी ने किया, कोहली- रोहित कर रहे हैं, सहवाग बोले- अगर ये क्रिकेटर ऐसा न करे तो मुझसे संपर्क करना


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share