इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 24वां मैच किसी ड्रामे से कम नहीं था. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया ये मुकाबला एक हाई स्कोरिंग मैच था जिसमें धोनी की सेना ने बाजी मार ली. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और आरसीबी की गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई. अजिंक्य रहाणे से लेकर डेवोन कॉनवे और फिर शिवम दुबे. हर बल्लेबाज चला जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम ने 226 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. आईपीएल इतिहास का ये तीसरा सबसे बड़ा स्कोर था.
ADVERTISEMENT
अब तक का सबसे धांसू मुकाबला
लेकिन इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों ने 10 ओवरों के भीतर ही पूरा खेल पलट दिया. विराट कोहली भले ही सस्ते में आउट हो गए लेकिन फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने ऐसा धमाल किया कि चेन्नई के हाथों से मैच निकल चुका था. हालांकि धोनी के जरिए कीपिंग में पकड़े गए दो शानदार कैच ने अंत में टीम को जीत दिला दी. डुप्लेसी और मैक्सवेल के बीच 47 गेंद पर 100 रन की साझेदारी हुई. दोनों ने मिलकर 126 रन की साझेदारी की. 16 ओवरों के भीतर ही बैंगलोर ने 181 रन ठोक दिए थे. लेकिन अंत में विकेट न होने के कारण बैंगलोर ने 8 रन से ये मुकाबला गंवा दिया. डुप्लेसी ने 33 गेंद पर 62 और मैक्सवेल ने 36 गेंद पर 76 रन ठोके.
ऐसे में पॉइंट्स टेबल में किस टीम को कितना फायदा पहुंचा है चलिए जानते हैं सबकुछ.
चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत के बाद अब टीम पॉइंट्स टेबल में सीधे तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है. टीम के कुल 6 पॉइंट्स हो चुके हैं. वहीं टीम ने गुजरात, पंजाब और कोलकाता को एक पायदान नीचे खिसका दिया है. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अभी भी 7वें पायदान पर है.
5 मैचों में 4 जीत के साथ टॉप पर फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की टीम है. राजस्थान के कुल 8 पॉइंट्स हैं. इसके अलावा 5 मैचों में 3 जीत के साथ दूसरे पायदान पर केएल राहुल की लखनऊ है. लखनऊ के कुल 6 पॉइंट्स हैं. तीसरे नंबर पर रोमांचक जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स है. 5 मैचों में 3 जीत के साथ चेन्नई के कुल 6 पॉइंट्स हैं. इसके बाद गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का नंबर आता है. गुजरात- पंजाब 6 पॉइंट्स के साथ चौथे और पांचवें पायदान पर हैं. जबकि कोलकाता की टीम 4 पॉइंट्स के साथ छठे पायदान पर हैं. 7वें, 8वें और 9वें पायदान पर आरसीबी, मुंबई और हैदराबाद है. तीनों टीमों के 4 पॉइंट्स हैं. आखिरी पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स है. दिल्ली का अब तक खाता नहीं खुला है और टीम के 0 पॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें:
RCBvsCSK: 4 फिफ्टी, 33 छक्के और 444 रन, रनवर्षा में जीते चेन्नई के सुपर किंग्स, आरसीबी ने आखिरी 8 ओवर में गंवाया मैच
RCBvsCSK: जो डेब्यू मैच में बना हीरो उसे चेन्नई ने जमकर धुनाई कर बनाया जीरो, चौके-छक्के उड़ाकर नाम कर दिया घटिया रिकॉर्ड