RCBvsCSK: 4 फिफ्टी, 33 छक्के और 444 रन, रनवर्षा में जीते चेन्नई के सुपर किंग्स, आरसीबी ने आखिरी 8 ओवर में गंवाया मैच

RCBvsCSK: 4 फिफ्टी, 33 छक्के और 444 रन, रनवर्षा में जीते चेन्नई के सुपर किंग्स, आरसीबी ने आखिरी 8 ओवर में गंवाया मैच

RCB vs CSK IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2023 के रनों की बारिश वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को आठ रन के करीबी अंतर से हराया. सीएसके ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया. उसकी तरफ से डेवॉन कॉनवे (83) और शिवम दुबे (52) ने तूफानी पारियां खेलीं. इसके जवाब में आरसीबी की तरफ से फाफ डुप्लेसी (62) और ग्लेन मैक्सवेल (76) ने तूफानी पारियां खेलीं और अर्धशतक जमाए मगर टीम आठ विकेट पर 220 रन तक ही पहुंच सकी. डुप्लेसी-मैक्सवेल के बीच 126 रन की साझेदारी हुई जो महज 61 गेंद में आई. इन दोनों के चलते ही टीम लक्ष्य के करीब पहुंच सकी. मगर आखिरी ओवर्स में चेन्नई ने जोरदार वापसी की और आरसीबी से मैच छीन लिया. इस मैच में कुल 33 छक्के लगे और 444 रन बने. बैंगलोर में पहली बार एक मैच में इतने रन बने हैं.

 

इस मुकाबले में गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं था. वैसे भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पहचान रनों के अंबार वाले विकेट के रूप में होती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ. चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. दोनों टीमों की तरफ से दो ही बॉलर ऐसे रहे जिनकी इकॉनमी 10 से नीचे रही. चेन्नई को वापस मैच में लाने में एमएस धोनी ने अहम भूमिका निभाई. जिन्होंने मैक्सवेल और डुप्लेसी के दो जबरदस्त कैच लपके. ये दोनों कैच आसमान में काफी ऊपर गए थे. मगर धोनी ने आंखें जमाए रखी और इन्हें लपक लिया. इसके बाद आरसीबी फिसल गई. उसने आखिरी आठ ओवर में 77 रन बनाए और छह विकेट गंवा दिए.
 

नहीं चले गायकवाड़

 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ (3) को तीसरे ओवर में गंवा दिया. मोहम्मद सिराज को यह विकेट मिला जिन्होंने सीएसके के ओपनर को लॉन्ग लेग पर कैच कराया. इसके बाद लग रहा था कि आरसीबी के बॉलर पावरप्ले में अपनी कसी हुई बॉलिंग के रिकॉर्ड को बरकरार रखेंगे. मगर इस सीजन में तूफानी अवतार में खेल रहे अजिंक्य रहाणे ने शानदार खेल जारी रखते हुए तेजी से रन बटोरे. दूसरी तरफ से डेवॉन कॉनवे ने भी उनका बढ़िया साथ दिया. इससे सीएसके ने पावरप्ले के छह ओवर की समाप्ति एक विकेट पर 53 रन के साथ की. इस दौरान रहाणे ने दो तो कॉनवे ने एक छक्का लगाया. साथ ही दोनों ने दो-दो चौके बटोरे.

 

पावरप्ले के बाद अगले दो ओवर में दोनों स्पिनर्स के सामने खामोश रहे. रहाणे ने नौवें ओवर में हर्षल को छक्का और चौका जड़कर फिर से रनगति का गियर बदला. अगले ओवर में कॉनवे ने वानिंदु हसारंगा को छक्का लगाया. मगर श्रीलंकन बॉलर ने दो गेंद बाद ही बदला लिया और रहाणे को बोल्ड कर दिया. उन्होंने 20 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 37 रन बनाए और कॉनवे के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की. सीएसके ने शिवम दुबे को ऊपर भेजा और इसका उन्हें पूरा फायदा हुआ. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चौथी ही गेंद पर छक्का लगाया जो स्टेडियम की छत पर जाकर लगा.

 

कॉनवे-दुबे ने की रनों की बारिश

 

कॉनवे ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो इस सीजन उनका दूसरा पचासा रहा. फिफ्टी पूरे करने के बाद उन्होंने गियर बदला और विजयकुमार विशाक को लगातार दो चौके व फिर एक छक्का लगाया. वे शतक की तरफ बढ़ रहे थे मगर हर्षल की गेंद ने उनके स्टंप्स बिखेर दिए. उन्होंने 45 गेंद में छह छक्कों व इतने ही चौकों से 83 रन बनाए. साथ ही दुबे के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की जो 37 गेंद में हुई. दुबे ने रनवर्षा जारी रखते हुए 25 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. वे पार्नेल की गेंद पर सिराज के हाथों लपके गए जिससे उनकी पारी 52 रन पर खत्म हुई. इसमें दो चौके व पांच छक्के शामिल रहे. आखिरी ओवर्स में अंबाती रायडू (6 गेंद 14 रन), मोईन अली (9 गेंद 19 रन) और रवींद्र जडेजा (8 गेंद 10 रन) के चलते सीएसके ने छह विकेट पर 226 रन बोर्ड पर टांग दिए. आरसीबी के सभी बॉलर्स को एक-एक विकेट मिला. मगर सभी की पिटाई भी हुई. सबसे महंगे विशाक रहे जिन्होंने 62 रन दिए.

 

कोहली चौथी ही गेंद पर आउट

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली को पारी की चौथी ही गेंद पर गंवा दिया. उन्होंने पहले एक चौका लगाया मगर अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. गेंद उनके पैड्स से लगकर स्टंप्स पर जा लगी. चेन्नई के पास ओवर की आखिरी गेंद पर फिर से विकेट लेने का मौका था मगर महीष तीक्षणा ने महिपाल लोमरोड को टपका दिया. अगले ओवर की दूसरी ही गेंद पर तुषार देशपांडे ने आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी के बल्ले का किनारा हासिल कर लिया था मगर धोनी इसे लपक नहीं पाए. साथ ही चार रन भी चले गए. आखिरी गेंद पर मगर सीएसके ने लोमरोड़ का विकेट ले लिया. देशपांडे की गेंद पर गायकवाड़ ने उनका कैच लपका. इससे आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 15 रन हो गया.

 

मैक्सवेल के आते ही रनों का तूफान

 

मगर मैक्सवेल के उतरते ही कहानी में जोरदार मोड़ आया. उन्होंने आते ही आकाश सिंह को दो छक्के मारे. फिर डुप्लेसी ने देशपांडे को लगातार तीन गेंद में दो चौके व एक छक्का लगाया. अगले दो ओवर्स में भी ऐसा ही हुआ. नतीजा रहा कि आरसीबी ने पावरप्ले में दो विकेट पर 75 रन बना लिए. डुप्लेसी ने नौवें ओवर में अपने 50 रन पूरे किए जो 23 गेंद में बने. यह उनकी दूसरी सबसे तेज आईपीएल फिफ्टी रही. उनके पीछे-पीछे मैक्सवेल भी फिफ्टी तक पहुंच गए. उन्होंने यह आंकड़ा 24 गेंद में पार किया. मैक्सवेल ने चौकों से ज्यादा छक्कों पर जोर दिया. 

 

ये दोनों जिस अंदाज में खेल रहे थे उस हिसाब से लग रहा था आरसीबी 20 ओवर से ही पहले मैच अपने नाम कर लेंगे. ये दोनों चेन्नई के हरेक गेंदबाज की पिटाई कर रहे और मैदान के चारों तरफ शॉट लगा रहे थे. आखिरकार 13वें ओवर में सीएसके को कामयाबी मिली. महीष तीक्षणा की गेंद को उड़ाने की कोशिश में मैक्सवेल का शॉट हवा में बहुत ऊपर चला गया था मगर धोनी ने इसे लपक लिया. इसके साथ ही मैक्सवेल की एक विस्फोटक पारी का अंत हुआ. उन्होंने 36 गेंद में तीन चौके व आठ छक्के लगाए. उन्होंने कप्तान डुप्लेसी के साथ मिलकर आरसीबी को मुश्किल स्थिति से निकाला और मजबूत पॉजीशन में ले गए.

 

आखिरी ओवर्स में चेन्नई ने घुमाया मैच


कुछ देर बाद ही डुप्लेसी भी मैक्सवेल की तरह ही ऊंचा शॉट लगाकर धोनी के हाथों लपके गए. इस बार गेंदबाज मोईन अली थे. आरसीबी के कप्तान ने 33 गेंद में पांच चौकों व चार छक्कों की मदद से 62 रन बनाए. इस विकेट के गिरने के बाद आरसीबी की पारी ढह गई. आखिरी ओवर्स में दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में 28 रन बनाए मगर बाकी कोई बल्लेबाज जरूरी रनरेट के हिसाब से रन नहीं जुटा पाया. साथ ही सीएसके के बॉलर्स ने भी कमाल की गेंदबाजी की जिससे बैंगलोर के हाथ से मैच निकल गया. तुषार देशपांडे ने 45 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें

हार्दिक को क्या हो गया? रन बनाना भूले, स्ट्राइक रेट पाताल में गिरी, टीम इंडिया और गुजरात दोनों पर चिंता के बादल
LSG vs CSK schedule: आईपीएल 2023 के शेड्यूल में बड़ी तब्दीली, लखनऊ-चेन्नई के मैच की तारीख में हुआ बदलाव
IPL 2023: एमएस धोनी अगले साल भी खेलेंगे आईपीएल? साथी खिलाड़ी ने कहा- दो-तीन साल तक तो...