IPL 2023 Schedule Change: आईपीएल 2023 के शेड्यूल में बड़ी तब्दीली देखने को मिली है. लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings) के बीच होने वाले मैच की तारीख में बदलाव किया गया है. इन दोनों का मैच 4 मई को होना था जो अब 3 मई को दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के एक आला अधिकारी ने स्पोर्ट्स तक को यह जानकारी दी है. यह बदलाव लखनऊ में मेयर इलेक्शन के चलते किया गया है. 3 मई को बुधवार है. आमतौर पर सप्ताह के दिनों में आईपीएल मुकाबले रात में ही होते हैं मगर यह मैच दोपहर में खेला जाएगा.
वहीं 3 मई को प्रस्तावित पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले को अब 4 मई को कराया जाएगा. यह मैच भी साढ़े तीन बजे से कराया जाएगा. इसी दिन शाम में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर है जो हैदराबाद में होगी. आईपीएल 2023 में चेन्नई और लखनऊ के बीच एक राउंड का मैच हो चुका है जो सीएसके के होम ग्राउंड एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था. इसमें चेन्नई को जीत मिली थी. अब लखनऊ को चार बार की चैंपियन टीम की मेजबानी करनी है.
पहले भी आईपीएल पर पड़ी है चुनावों की छाया
इधर, आईपीएल में चेन्नई के मैच पर एक बार फिर से असर पड़ा है. साल 2018 में टीम के मुकाबले चेन्नई से पुणे शिफ्ट किए गए थे. ऐसा कावेरी विवाद के चलते तमिलनाडु में हो रहे हंगामे और विवाद-प्रदर्शन के चलते किया गया था.
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई ने स्टार इंडिया के साथ खत्म किया झगड़ा! मीडिया राइट्स बेचने से पहले माफ किए 78.90 करोड़ रुपये
IPL 2023 के 17 दिन में 26 खिलाड़ियों का डेब्यू, मुंबई में सबसे ज्यादा नए चेहरों को मौका, जानिए बाकी टीमों का हाल
IPL 2023: क्या RCB के खिलाफ नहीं खेलेंगे धोनी? घुटने के दर्द से हैं परेशान, बस में चढ़ने का VIDEO आया सामने
IPL 2023: एमएस धोनी जैसा कप्तान न कोई हुआ और न होगा, सुनील गावस्कर ने क्यों दिया यह बयान