हार्दिक को क्या हो गया? रन बनाना भूले, स्ट्राइक रेट पाताल में गिरी, टीम इंडिया और गुजरात दोनों पर चिंता के बादल

हार्दिक को क्या हो गया? रन बनाना भूले, स्ट्राइक रेट पाताल में गिरी, टीम इंडिया और गुजरात दोनों पर चिंता के बादल

आईपीएल 2023 में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya IPL 2023 Form) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अच्छा खेल दिखा रही है. यह टीम पांच में से तीन मैच जीत चुकी है और अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. मगर हार्दिक पंड्या की फॉर्म न केवल गुजरात बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चिंता की वजह बन गई है. यह ऑलराउंडर बल्ले से लगातार नाकाम हो रहा है. साल 2023 के उनके आंकड़े चिंता की लकीरों को काफी गहरा कर देते हैं. आईपीएल 2023 में वे चार मैच में 49 रन बना सके हैं. उनकी औसत 12.25 और स्ट्राइक रेट 108.88 की रही है. वे गुजरात के लिए फिनिशर के बजाए टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं और जिस तरह के उनके आंकड़े इस सीजन में हैं वे किसी भी लिहाज से अच्छे नहीं कहे जा सकते.

 

आईपीएल के इस सीजन में हार्दिक के आंकड़े इस तरह हैं- तीन गेंद छह रन, 11 गेंद आठ रन, 11 गेंद 12 रन और 19 गेंद 29 रन. इसके चलते कम से कम 50 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में हार्दिक की औसत सबसे खराब है तो स्ट्राइक रेट दूसरे नंबर पर आती है. उनसे धीमे केवल मयंक अग्रवाल रहे हैं जिनकी स्ट्राइक रेट 103.17 की रही है. अब अगर उनके टी20 इंटरनेशनल में साल 2023 के आंकड़ों को देखा जाए तो छह मैच में उन्होंने 111 रन बनाए हैं और उनकी औसत 22.20 व स्ट्राइक रेट 111 की रही है. उनका सर्वोच्च स्कोर 30 रन रहा है. टीम इंडिया के लिए वे फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. इस पैमाने पर उनके आंकड़े निराशाजनक कैटेगरी में आते हैं.

 

2022 से बहुत पीछे हार्दिक

 

हार्दिक पंड्या के ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल के आंकड़े देखे जाएं तो 87 मैच की 67 पारियों में 142.17 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 1271 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात है कि 2022 में हार्दिक ने 145.91 की स्ट्राइक रेट से रन जुटाए थे. हार्दिक ने साल 2022 के आईपीएल सीजन में 15 मैच में 44.27 की औसत और 131.26 की स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए थे. तब उन्होंने चार अर्धशतक लगाए थे और नाबाद 87 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था. इन दोनों ही मानकों के हिसाब से हार्दिक के हालिया आंकड़े परेशान की वजह है. हार्दिक अब भारतीय टी20 टीम की कप्तानी संभालते हैं और माना जा रहा है कि 2024 में वे ही टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान होंगे. 
 

ये भी पढ़ें

RCBvsCSK: जो डेब्यू मैच में बना हीरो उसे चेन्नई ने जमकर धुनाई कर बनाया जीरो, चौके-छक्के उड़ाकर नाम कर दिया घटिया रिकॉर्ड
LSG vs CSK schedule: आईपीएल 2023 के शेड्यूल में बड़ी तब्दीली, लखनऊ-चेन्नई के मैच की तारीख में हुआ बदलाव
बीसीसीआई ने स्टार इंडिया के साथ खत्म किया झगड़ा! मीडिया राइट्स बेचने से पहले माफ किए 78.90 करोड़ रुपये