जम्मू कश्मीर और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) के लिए ये सीजन बेहद खराब साबित हुआ है. उमरान को कई मौकों पर प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया. उमरान को एक समय भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया जा रहा था. लेकिन इस सीजन में उन्हें कई बार बेंच पर बिठाया गया. उमरान ने 8 मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए और 10.85 की इकॉनमी के साथ रन लुटाए. लेकिन इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व घातक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इस गेंदबाज पर बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
सहवाग ने लगाई मलिक की क्लास
सहवाग उमरान के प्रदर्शन से खुश नहीं है. क्रिकबज के साथ खास बातचीत में सहवाग ने कहा कि, मुझे समझ नहीं आया कि उमरान ने अपनी गलतियों से क्यों नहीं सीखा. साउथ अफ्रीकी लेजेंड गेंदबाज डेल स्टेन के भीतर गेंदबाजी सीखने वाले उमरान कुछ खास नहीं कर पाए. उमरान हैदराबाद के गेंदबाजी कोच हैं.
उमरान गलतियां दोहरा रहे हैं: सहवाग
सहवाग ने कहा कि, अगर मैं साउथ अफ्रीकी पेसर होता तो मैं कोशिश करता कि वो गेंद ज्यादा फुल न करें. लेकिन उमरान मलिक की सबसे बड़ी गलती यही है कि, वो अपनी लेंथ में अक्सर बदलाव करते रहते हैं. उनके पास अभी ज्यादा अनुभव नहीं है. उन्होंने डेल स्टेन के साथ भले ही काफी ज्यादा काम किया है. लेकिन अब तक वो अपनी लेंथ को नहीं पकड़ पाए हैं. इतना सीखने के बावजूद भी वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वो इस सीजन भी वही गलतियां कर रहे हैं जो उन्होंने पिछले साल किया था.
उमरान साल 2021 सीजन में लाइमलाइट में आए थे. और इसके बाद उन्होंने यूएई में समय बिताया था. इसके बाद वो टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में असिस्ट के तौर पर गए थे. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2022 में उन्हें पहली बार टी20 के लिए टीम इंडिया में मौका मिला. इसके बाद से वो लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं.
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सीजन बेहद खराब रहा. टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर रही. टीम ने अब तक सिर्फ एक बार ही खिताब जीता है. 14 मैचों में टीम ने 4 जीत हासिल की है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9वें पायदान पर है. टीम ने 14 मैचों में कुल 5 जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023 ने तोड़ डाला एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड, गिल के बल्ले से निकला टूर्नामेंट का 1063वां छक्का
IPL 2023 Records: छक्के, शतक और रन… लीग स्टेज के 52वें दिन जमकर टूटे रिकॉर्ड्स, कोहली से लेकर शुभमन और मुंबई ने उड़ाई मौज