भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल 2023 में प्रभावित नहीं कर पाए. वे इस सीजन सात मैच खेल पाए हैं और केवल पांच विकेट ले पाए. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से आईपीएल में खेलने वाले उमरान मलिक ज्यादातर मुकाबलों में बेंच पर ही बैठे हैं और मैदान में पानी पिला रहे हैं. पिछले सीजन इस गेंदबाज ने 14 मुकाबलों में 22 विकेट लिए थे और तहलका मचा दी थी. उनकी गेंदों ने आग उगली थी और कई बार उनकी स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा से ऊपर रही थी. 157 की गति से गेंद फेंककर वे आईपीएल में भारत के सबसे तेज गेंदबाज बने थे. मगर इस सीजन कहानी पूरी तरह से उलट गई. इस खिलाड़ी को हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही.
ADVERTISEMENT
हैदराबाद के कोच ब्रायन लारा ने बताया कि क्या वजह रही जिसके चलते उमरान को प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना पड़ा. उन्होंने गुजरात टाइटंस के हाथों हार के बाद कहा, 'आपको खिलाड़ी की फॉर्म देखनी पड़ती है. हमें उमरान से काफी उम्मीदें थी. उन्हें काम करने के लिए डेल स्टेन का साथ मिला था. लेकिन हम हरेक मैच को जीत के लिहाज से देखते हैं. हमें मैदान पर अपने 11 बेहतरीन खिलाड़ी उतारने होते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि टीम चुनने से पहले हम खिलाड़ी की फॉर्म को देखते हैं. हमारे पास 25 खिलाड़ी हैं. मैं चाहूंगा कि मुझसे (कार्तिक) त्यागी के बारे में पूछा जाए क्योंकि वह भी स्पेशल टैलेंट हैं. उसे अभी तक केवल एक मौका मिला है. इसलिए मुझे लगता है कि सेलेक्शन में कुछ गलत नहीं हुआ.'
आईपीएल 2023 में छाप नहीं छोड़ पाए उमरान
आईपीएल 2022 उमरान का पहला कंप्लीट सीजन था. इसमें उन्होंने 9.03 की इकॉनमी और 13.40 की स्ट्राइक रेट के साथ विकेट लिए थे. 25 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था. इस खेल के बाद वे भारतीय टीम का हिस्सा भी बने थे. माना जा रहा था कि आईपीएल 2023 के जरिए उनके करियर को नई उड़ान मिलेगी. मगर ऐसा हुआ नहीं. इस सीजन उनके खिलाफ 10.35 की इकॉनमी से रन बने तो स्ट्राइक रेट भी 20.40 का हो गया. लगातार तीन मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया.
हैदराबाद आईपीएल 2023 प्लेऑफ रेस से बाहर
हैदराबाद को गुजरात के हाथों अहमदाबाद में 34 रन से हार मिली. इसके चलते यह टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. टीम को अभी दो मैच खेलने हैं लेकिन वह अधिकतम 12 अंक तक ही पहुंच सकती है जो उसे प्लेऑफ का टिकट नहीं दिला पाएंगे. दिल्ली कैपिटल्स के बाद हैदराबाद इस सीजन प्लेऑफ रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम है. वहीं गुजरात ने प्लेऑफ में जगह बनाई और वह ऐसा करने वाली पहली टीम बनी.
ये भी पढ़ें
हार्दिक पंड्या के गुजरात टाइटंस का जवाब नहीं! लगातार दूसरे साल सबसे पहले प्लेऑफ में बनाई जगह, फाइनल के लिए मिलेंगे दो मौके
IPL 2023 : शमी, मोहित और भुवनेश्वर ने गेंद से लूटी महफ़िल, स्पिनर्स का डिब्बा रहा गोल तो पहली बार बना ये महारिकॉर्ड
लाइव टीवी पर गावस्कर ने सुनाई धोनी के ऑटोग्राफ की कहानी, इमोशनल हुआ लेजेंड, कहा- मरने से पहले मैं..