गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 34 रन से हराकर इस टीम ने अंतिम चार का टिकट कटाया. गुजरात टाइंटस के 13 मैच में नौ जीत से 18 अंक है. उसके पास अभी एक मैच बचा है जो मुंबई इंडियंस से होना है. गुजरात ने इस जीत के साथ ही टॉप-दो टीमों में रहना भी तय कर लिया है. इसका मतलब है कि उसके पास फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके रहेंगे. यह टीम पहला क्वालिफायर खेलेगी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. वह दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरी टीम बनी है जो लीग स्टेज से बाहर हुई. हैदराबाद के पास अभी दो मैच बचे हैं मगर यह टीम अधिकतम 12 अंक तक ही पहुंच सकती है जो प्लेऑफ में दाखिला नहीं दिला सकते.
हार्दिक पंड्या ने लगातार दूसरे सीजन में गुजरात को सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंचाया है. 2022 में जब गुजरात का आईपीएल डेब्यू हुआ था तब भी वह सबसे पहले अंतिम चार में गए थे. उस समय इस टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर प्लेऑफ का टिकट कटाया था. आगे चलकर टीम चैंपियन बनी थी और राजस्थान रॉयल्स के बाद पहली टीम थी जिसने डेब्यू सीजन में खिताब जीता. पिछले सीजन इस टीम ने 14 में से 10 मुकाबले जीते थे और चार गंवाए थे. आईपीएल 2023 में भी उसके पास ऐसा करने का मौका रहेगा. जिस तरह से गुजरात इस सीजन में खेल रही है उस हिसाब से लग रहा है कि यह टीम दोबारा चैंपियन बन सकती है.
गुजरात-हैदराबाद मैच में क्या हुआ
गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल की 58 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के से 101 रन की पारी के अलावा साई सुदर्शन (47) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी से नौ विकेट पर 188 रन बनाए. इन दोनों के अलावा हालांकि टाइटंस का कोई बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया. इसके जवाब में सनराइजर्स की टीम शमी (21 रन पर चार विकेट) और मोहित (28 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने हेनरिक क्लासेन (64) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 154 रन ही बना सकी. क्लासेन ने भुवनेश्वर कुमार (27) के साथ आठवें विकेट के लिए 68 रन भी जोड़े.
ये भी पढ़ें
'जैसे हम भारत से डर गए थे वैसे इंग्लैंड से नहीं डरेंगे', Ashes से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बड़ा बयान
GT vs SRH: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, ठोका अपना और गुजरात टाइटंस का पहला आईपीएल शतक
Cricket New Rules: फ्री हिट पर बोल्ड हुए और रन लिया तो बल्लेबाज का बढ़ेगा स्कोर, इन 3 कंडीशन में हेलमेट पहनना अनिवार्य