Shubman Gill Century: शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में शतक ठोक दिया है. गुजरात टाइटंस की तरफ से ओपन करते हुए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 56 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पूरा किया. यह शुभमन गिल के आईपीएल करियर का पहला शतक है. साथ ही गुजरात टाइटंस की ओर से भी पहली बार आईपीएल शतक लगा है. इस सीजन आईपीएल शतक लगाने वाले गिल छठे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले हैरी ब्रूक, वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और प्रभसिमरन सिंह ने शतक लगाया था. इस सीजन छह में से पांच आईपीएल शतक भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं. गिल 58 गेंद में 13 चौकों व एक छक्के की मदद से 101 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए. उनका विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया.
गिल इससे पहले इसी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शतक बनाने से रह गए थे. तब वे 94 रन पर नाबाद रह गए थे. इससे पहले पिछले सीजन में उन्होंने 96 रन बनाए थे. इस तरह दो बार शतक से चूकने के बाद आखिरी आईपीएल 2023 में हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले गिल का आईपीएल शतक आ गया. पिछले पांच महीनों में इस बल्लेबाज ने सभी फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. पिछले चार महीने में उन्होंने तीन शतक लगाए हैं जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बने हैं. उन्होंने फरवरी में टी20 इंटरनेशनल, मार्च में टेस्ट शतक भी अहमदाबाद में बनाया था.
गिल पिछले छह महीने में सात शतक लगा चुके हैं. इनमें दो टेस्ट, तीन वनडे, एक टी20 इंटरनेशनल और एक आईपीएल शतक है. रोचक बात है कि इस दौरान उन्होंने एक वनडे डबल सेंचुरी भी बनाई थी. यह दिखाता है कि यह युवा बल्लेबाज किस तरह की गजब की फॉर्म में है.
गुजरात की पारी का हाल
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले गिल ने दूसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन के साथ 147 रन की साझेदारी की. यह पार्टनरशिप 82 गेंद में हुई. सुदर्शन ने 36 गेंद में छह चौकों व एक छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली. इन दोनों की बदौलत ही गुजरात 188 के स्कोर तक पहुंच सकी. क्योंकि गिल-सुदर्शन की साझेदारी टूटने के बाद गुजरात की पारी ढह गई. उसने 41 रन में सात विकेट गंवा दिए. इन दोनों बल्लेबाजों की तरफ से कोई भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. गुजरात के चार बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए.
ये भी पढ़ें
रोहित-कोहली को केवल वनडे और टेस्ट खिलाओ, T20 की टीम इंडिया में इन नौजवानों को दो मौका: रवि शास्त्री
रवि शास्त्री का बड़ा बयान, सेलेक्शन मीटिंग का लाइव ब्रॉडकास्ट करवाओ, 5 गुना ज्यादा पैसे…