आईपीएल 2023 के मंच को युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से लूट लिया. यशस्वी ने कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और पहली 13 गेंदों पर उन्होंने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ डाली. इतना ही नहीं इसके बाद भी यशस्वी के बल्ले का धमाका जारी रहा और उन्होंने 47 गेंदों पर 12 चौके व 5 छक्के से 98 रनों की नाबाद पारी खेलकर राजस्थान को 13.1 ओवर में ही 151 रन का स्कोर चेज कराकर जीत दिला डाली. यशस्वी की धमाकेदार बल्लेबाज देख टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली सहित तमाम खिलाड़ी खुद को रोक नहीं सके और उनकी तारीफों के पुल बांध डाले.
ADVERTISEMENT
ऐसी बैटिंग नहीं देखी
यशस्वी की बल्लेबाजी से राजस्थान ने केकेआर को 9 विकेट से हार का स्वाद चखाया. यशस्वी ने केकेआर के खिलाफ 150 रनों के चेज में मैदान में आते ही पहले ओवर में 26 रन बटोरे. जबकि दूसरे ओवर में भी 20 रन ठोक डाले. यहीं से केकेआर की टीम मैच में पिछड़ गई थी. यशस्वी की तूफानी पारी देखकर विराट कोहली ने इन्स्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा कि वाह मैंने पिछले कुछ समय में यह सबसे बेहतरीन बैटिंग देखी. क्या टैलेंट है. यशस्वी ने इसका जवाब भी दिया और लिखा कि शुक्रिया भाईया, मेरे के लिए ये बहुत बड़ी बात है.
सूर्यकुमार और सहवाग ने भी की तारीफ
विराट कोहली के अलावा यशस्वी की घरेलू टीम मुंबई के साथी सूर्यकुमार यादव ने उनकी पारी पर ट्वीट किया कि स्पेशल प्लेयर और स्पेशल नॉक. जबकि टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी काफी स्पेशल है. उनकी क्लीन हिटिंग देखकर मजा आ गया.
575 रन ठोक चुके हैं यशस्वी
यशस्वी जायसवाल की बात करें तो भारतीय घरेलू क्रिकेट में वह मुंबई की टीम से खेलते हैं. जबकि आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. यशस्वी ने इस सीजन विस्फोटक अंदाज में रन बनाए हैं. आईपीएल 2023 में अभी तक वह 12 मैचों में 52.27 की औसत से 575 रन बना चुके हैं. जिसमें उनके नाम एक शतक तो चार अर्धशतक दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-
Najam Sethi Exclusive: 'नहीं आएगा भारत Pakistan तो हम भी नहीं आएंगे World Cup'
जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस से मिलेगा करोड़ों रुपये का सालाना कॉन्ट्रेक्ट! इंग्लैंड के लिए खेलने को भी लेनी पड़ेगी परमिशन