इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) सीजन का शेड्यूल सामने आ चुका है. वहीं नए फॉर्मेट में कौन सी टीम किसके विरुद्ध खेलेगी इसका भी खुलासा हो चुका है. हालांकि इन सबके बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर आ रही है. राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके अहमद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से बाहर हो गए हैं. प्रसिद्ध को पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है जिसकी रिकवरी में उन्हें कुछ महीनों का समय लग सकता है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने गुरुवार को एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
प्रसिद्ध को राजस्थान ने 10 करोड़ में खरीद था
प्रसिद्ध आईपीएल 2022 मेगा-नीलामी में 10 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे. तेज गेंदबाज ने पिछले साल 17 मैचों में 19 विकेट झटके थे. प्रसिद्ध ने जिम्बाब्वे दौरे के बाद से कोई भी प्रतिस्पर्धी मुकाबला नहीं खेला है.
राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध का फोटो ट्वीट कर उनकी हेल्थ पर अपडेट देते हुए आधिकारिक बयान जारी किया है. रॉयल्स ने बयान में कहा कि, मेडिकल स्टाफ और प्रसिद्ध से सलाह लेने के बाद यह फैसला लिया गया कि वह आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हम प्रसिद्ध के चोट से उबरने की प्रक्रिया में सहयोग और सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही दमदार प्रदर्शन करेंगे. रॉयल्स ने रिप्लेसमेंट के बारे में कहा- हमारा कोचिंग स्टाफ सक्रिय रूप से हमारे ट्रायल्स और कैंप्स से तेज गेंदबाजों की पहचान कर रहा है. ऐसे में हम जल्द ही इसका ऐलान करेंगे.
वनडे टीम का हिस्सा रह चुके हैं प्रसिद्ध
अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में प्रसिद्ध वनडे टीम का हिस्सा बन गए थे. लेकिन अब चोट के चलते 2023 वनडे वर्ल्ड कप टीम में चुना जाना उनके लिए मुश्किल हो सकता है. साल 2021 में उन्होंने टेस्ट टीम में भी जगह बनाई थी लेकिन अब तक वो इस फॉर्मेट में अनकैप्ड हैं.
प्रसिद्ध को पिछले साल न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच में भारत ए के लिए खेलना था लेकिन वह बाहर हो गए थे. वह पूरे 2022/23 घरेलू सीजन में चूक गए. वह पीठ की चोट से उबर रहे हैं और अगले सीजन की शुरुआत से पहले फिट होने की संभावना है. जहां तक राजस्थान रॉयल्स की बात है, संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम जल्द ही तेज गेंदबाज के विकल्प की घोषणा कर सकती है. टीम 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल 2023 अभियान की शुरुआत करेगी.
ये भी पढ़ें:
रणजी ट्रॉफी फाइनल: चिराग-अर्पित ने बंगाल को बैकुफट पर ढकेल हासिल की 143 रन की लीड, सिर्फ 5 विकेट ही ले पाई तिवारी की सेना
IPL 2023 Format: दो ग्रुप में बंटी 10 टीमें, फॉर्मेट को लेकर कंफ्यूज न हों, इस तरह पूरी होगी 14 मैचों की गिनती