IPL 2023 Format: दो ग्रुप में बंटी 10 टीमें, फॉर्मेट को लेकर कंफ्यूज न हों, इस तरह पूरी होगी 14 मैचों की गिनती

IPL 2023 Format: दो ग्रुप में बंटी 10 टीमें, फॉर्मेट को लेकर कंफ्यूज न हों, इस तरह पूरी होगी 14 मैचों की गिनती

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) सीजन का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है. फैंस इस सीजन को लेकर पूरी तरह उत्साहित हैं. वीमेंस प्रीमियर लीग खत्म होने के ठीक 5 दिन बाद से 16वें एडिशन की शुरुआत होनी है. 31 मार्च को पहला मुकाबला खेला जाएगा जिसमें पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ होगा. यानी की हार्दिक पंड्या की टक्कर एमएस धोनी के साथ होगी. लीग में 52 दिन तक कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला 1 अप्रैल को खेला जाएगा.

 

IPL 2023 में 10 टीमें दो ग्रुप्स में बंटी

 

इस दिन दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स मोहाली में दोपहर 3:30 बजे से भिड़ेगी. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स दिल्ली कैपिटल्स के साथ शाम 7:30 बजे टक्कर लेगी. वहीं चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला मुकाबला आईपीएल का 1000वां मैच होगा. सभी 10 टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. ग्रुप ए में कोलकाता, राजस्थान, मुंबई, दिल्ली और लखनऊ की टीमें हैं. वहीं ग्रुप बी में गुजरात, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद और पंजाब की टीमें हैं. सीजन का फाइनल 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

कैसा होगा IPL 2023 का फॉर्मेट?


आईपीएल 2023 सीजन फॉर्मेट की बात करें तो एक ग्रुप की एक टीम को उसी ग्रुप की बाकी की टीमों के साथ एक-एक मैच और ग्रुप बी की 5 टीमों के साथ 2 मैच खेलने हैं. इस तरह हर टीम के कुल 14 मैच पूरे होंगे. उदाहरण के तौर पर ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई को ग्रुप बी की ही बाकी टीम यानी की बैंगलोर, गुजरात, पंजाब और हैदराबाद के साथ एक- एक मैच खेलने हैं. और इसके बाद टीम को ग्रुप ए में शामिल मुंबई, केकेआर, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ के साथ दो- दो मैच खेलने हैं. यानी की ग्रुप में कुल 4 मैच और ग्रुप ए में कुल 10 मैच.

ओपनिंग हफ्ते में ही सभी 10 टीमों के मुकाबले देखने को मिलेंगे जो इस प्रकार होंगे.

 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 31 मार्च
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 1 अप्रैल
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 1 अप्रैल
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2 अप्रैल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस, 2 अप्रैल

 

बता दें कि साल 2019 में आखिरी बार ऐसा हुआ था जब भारत के सभी वेन्यू पर मुकाबले हुए थे. साल 2020 में मार्च- मई विंडो को सितंबर नवंबर में शिफ्ट कर दिया गया था और फिर कोरोना के चलते इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया था. साल 2021 में सभी मुकाबले भारत में होने थे लेकिन बायो बबल टूटने के चलते बीच सीजन को रोक दिया गया था. और फिर सितंबर में दोबारा सीजन की शुरुआत हुई थी. साल 2022 में मार्च- मई विंडो भारत में खेला जाना था लेकिन पूरी लीग का आयोजन मुंबई, पुणे और प्लेऑफ्स कोलकाता और अमहदाबाद में खेले गए.

 

गुजरात टाइटंस पिछली बार की चैंपियन टीम है. गुजरात के साथ लखनऊ ने पिछले सीजन में आईपीएल डेब्यू किया था. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने फाइनल में राजस्थान को हराकर खिताब अपने नाम किया था.