ILT20: शाहीन अफरीदी ने बल्ले से पलटा पासा, टीम को हारी हुई बाजी जिताई, मुंबई इंडियंस वाली टीम को 2 विकेट से धूल चटाई

एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच दुबई में खेले गए मुकाबले में पिच गेंदबाजों के लिए मददगार रही. बल्लेबाजों को यहां बड़े शॉट लगाने में परेशानी हुई.

Profile

Shakti Shekhawat

शाहीन अफरीदी ने जोरदार बल्लेबाजी से डेजर्ट वाइपर्स को एमआई एमिरेट्स पर जीत दिलाई.

शाहीन अफरीदी ने जोरदार बल्लेबाजी से डेजर्ट वाइपर्स को एमआई एमिरेट्स पर जीत दिलाई.

Highlights:

डेजर्ट वाइपर्स ने आईएलटी20 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

एमआई एमिरेट्स को इस सीजन में दूसरी बार शिकस्त मिली.

ILT20 2024 Match Result: इंटरनेशनल लीग टी20 2024 में डेजर्ट वाइपर्स ने रोमांचक मुकाबले में एमआई एमिरेट्स को 2 विकेट से हरा दिया. 150 रन के लक्ष्य को उसने आखिरी गेंद पर हासिल किया. शाहीन अफरीदी ने इस पर तीन रन दौड़कर लिए और टेबल टॉप एमिरेट्स के पंजे से जीत छीन ली. निकोलस पूरन की कप्तानी वाली एमिरेट्स की यह इस सीजन दूसरी ही हार है जबकि वाइपर्स को दूसरी जीत मिली. लक्ष्य का पीछा करते हुए वाइपर्स ने एक समय 82 रन सात विकेट गंवा दिए थे. लेकिन शेरफान रदरफॉर्ड (35) और शाहीन (नाबाद 17) ने असंभव सी लगने वाली जीत हासिल की. एमिरेट्स ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 149 रन बनाए थे. उसकी तरफ से टिम डेविड ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए थे. एमिरेट्स का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. यही हाल कॉलिन मनरो की कप्तानी वाली वाइपर्स टीम के साथ हुआ. इस मुकाबले में बाएं हाथ के पेसर्स की धूम रही. मोहम्मद आमिर, फजलहक फारूकी और मोहम्मद रोहिद ने मिलकर कुल नौ विकेट लिए.


टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए एमिरेट्स ने दूसरी ही गेंद पर कुसल परेरा के रूप में अहम बल्लेबाज गंवा दिया. मोहम्मद आमिर ने यह विकेट लिया. टूर्नामेंट के सर्वोच्च रन स्कोरर मोहम्मद वसीम (19) ने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की लेकिन ल्युक वुड ने उन्हें ज्यादा देर टिकने नहीं दिया. ऐसा ही आंद्रे फ्लेचर (18) के साथ हुआ और वे भी वुड का ही शिकार बने. कप्तान निकोलस पूरन 14 गेंद में 17 रन बनाने के बाद मथिशा पथिराना के शिकार बने. इससे स्कोर चार विकेट पर 58 रन हो गया. 

 

अंबाती रायडू (23) और अकील हुसैन (24) के बीच पांचवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई लेकिन रन काफी धीमी गति से आए. फिर दोनों छह गेंदों के अंतराल में आउट हो गए. लेकिन आखिरी ओवर्स में डेविड ने तूफानी स्पीड से रन जुटाए. उन्होंने 19वें ओवर में पथिराना के ओवर से 18 रन लूटे. लेकिन आमिर ने जो आखिरी ओवर फेंका उसमें एक चौका खाने के बाद चार गेंद में तीन विकेट गिरा दिए. इससे एमिरेट्स 149 रन के स्कोर पर थम गई. वाइपर्स के लिए आमिर के अलावा वुड और पथिराना ने दो-दो विकेट लिए.

 

वाइपर्स का टॉप ऑर्डर नाकाम

 

इसके जवाब में वाइपर्स की पारी को फजलहक फारुकी और यूएई के मोहम्मद रोहिद ने झकझोर कर रख दिया. दोनों ने मिलकर कुल पांच विकेट लिए. इनमें से पहले चार तो 28 रन के स्कोर पर ही गिर गए. फारुकी ने रोहन मुस्तफा (18), मनरो (4) के विकेट लिए तो रोहिद ने एलेक्स हेल्स (3) और एडम हॉज (0) को वापस भेजा. पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान ने आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में रन जुटाने की कोशिश की. उन्होंने चार चौके लगाए 20 रन बनाए. लेकिन रोहिद की गेंद को उड़ाने की कोशिश में वे ट्रेंट बोल्ट के हाथों लपक लिए गए. इसके बाद लग रहा था कि वाइपर्स की पारी जल्द ही सिमट जाएगी.

 

वाइपर्स के निचले क्रम ने पलटा पासा

 

लेकिन वानिंदु हसरंगा (26), अली नासिर (14) और शेरफान रदरफॉर्ड (35) ने अहम रन जुटाते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. रदरफॉर्ड आठवें नंबर पर उतरे और उन्होंने तूफानी गति से 22 गेंद में पांच चौके व एक छक्का लगाया. उनके रहने तक वाइपर्स की जीत तय लग रही थी. लेकिन ड्वेन ब्रावो ने उन्हें आउट कर एमिरेट्स का पलड़ा भारी कर दिया.

 

आखिरी दो ओवर्स में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. 19वां ओवर फारुकी ने फेंका जिसमें शाहीन ने एक चौका मारा और कुल सात रन आए. अब छह गेंद में 10 रन चाहिए थे और गेंद बोल्ट के हाथों में थी. आखिरी गेंद पर तीन रन चाहिए थे और शाहीन ने पॉइंट की तरफ शॉट मारकर तीन रन बना लिए.
 

ये भी पढे़ं

खान भाइयों की 24 घंटे की गजब कहानी: एक ने 3 मैच में दूसरी बार भारत के लिए ठोका शतक, दूसरे को हजारों रन बरसाने के बाद टीम इंडिया में मिला मौका
मयंक अग्रवाल के अचानक बीमार होने पर बड़ा खुलासा, फ्लाइट में पानी की गलतफहमी में पीया लिक्विड, मुंह में जलन के बाद सूजन, केस दर्ज
IL20 में जबरदस्त कंट्रोवर्सी, मुंबई इंडियंस की टीम ने Playing XI से बाहर के खिलाड़ी को बैटिंग के लिए भेजा, अंपायर्स ने रोका और बाहर निकाला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share