भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 30 जनवरी को अगरतला से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में अचानक से बीमार हो गए. ऐसे में फ्लाइट को वापस आना पड़ा और इस क्रिकेटर को आनन फानन में अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया. मयंक खतरे से बाहर हैं लेकिन अभी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. उनके बीमार होने पर त्रिपुरा के एसपी किरण कुमार और हेल्थ सेक्रेटरी किरण गिते ने बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने मयंक के बीमार पड़ने की असल वजह का खुलासा किया. मयंक को लगता है कि यह किसी साजिश के तहत किया गया. उनकी तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई है.
मयंक के मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत
त्रिपुरा एसपी (पश्चिम) किरण कुमार के ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मयंक ने पाउच में रखा लिक्विड पी लिया जिसकी वजह से वह बीमार हुए. उन्होंने कहा, 'इंटरनेशनल क्रिकेटर मयंक अग्रवाल फ्लाइट में जब बैठे हुए थे तब उन्होंने अपने सामने एक पाउच रखा हुआ देखा. उन्होंने पानी समझकर इसे पी लिया. इसके बाद उनके मुंह में छाले हो गए और सूजन आ गई. उनकी स्थिति सामान्य है और शरीर के अंग सही हैं. उनके मैनेजर ने शिकायत की है. हम शिकायत दर्ज कर रहे हैं और मामले की जांच करेंगे.'
मयंक अगरतला से जाएंगे बेंगलुरु
32 साल के मयंक ने भारत के लिए 21 टेस्ट खेले हैं. वह त्रिपुरा से रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने के लिए अगरतला आए थे. मयंक ने त्रिपुरा के खिलाफ दोनों पारियों में 51 और 17 रन बनाए. वह अगले मैच के लिए दिल्ली होते हुए राजकोट जाने के लिए विमान में चढ़े थे. अब उनका अगला मैच खेलना मुश्किल है. वे 31 जनवरी को बेंगलुरु के लिए रवाना हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें
IL20 में जबरदस्त कंट्रोवर्सी, मुंबई इंडियंस की टीम ने Playing XI से बाहर के खिलाड़ी को बैटिंग के लिए भेजा, अंपायर्स ने रोका और बाहर निकाला
खान भाइयों की 24 घंटे की गजब कहानी: एक ने 3 मैच में दूसरी बार भारत के लिए ठोका शतक, दूसरे को हजारों रन बरसाने के बाद टीम इंडिया में मिला मौका
IPL 2024 में कमबैक के लिए इस तरह खुद को तैयार कर रहे ऋषभ पंत, फैंस के लिए शेयर की वीडियो