आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रही ट्रेड डील रोमांचक मोड़ पर है. संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स से लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स रवींद्र जडेजा और इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को देने को तैयार है. इस बारे में तीनों खिलाड़ियों से उनकी फ्रेंचाइज ने बात भी कर ली है. अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.
ADVERTISEMENT
धाकड़ भारतीय खिलाड़ी चोट के चलते 4 महीने के लिए बाहर! 2 महीने से बरसा रहा था रन
ESPNcricinfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन को लेने के लिए सीएसके दो खिलाड़ी देने को तैयार है. इसके तहत वह सुपरस्टार ऑलराउंडर जडेजा और करन को दे सकता है. इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि रॉयल्स जडेजा के साथ साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को चाह रही है. लेकिन सीएसके युवा बल्लेबाज को देने को तैयार नहीं है. इसके चलते डील टूट सकती है. अब चेन्नई की तरफ से ताजा प्रस्ताव रखा गया है. इसमें ब्रेविस की जगह करन को देने की बात कही गई है.
फ्रेंचाइज को खिलाड़ी से लेनी होती है लिखित सहमति
आईपीएल ट्रेड नियमों के तहत फ्रेंचाइज ट्रे़ड को लेकर संबंधित खिलाड़ी की मर्जी जान सकती है. लेकिन अंतिम फैसला फ्रेंचाइज के हाथ में ही रहेगा. हालांकि उसे नियमों के तहत खिलाड़ी से लिखित सहमति लेना होता है. इसके बाद फ्रेंचाइज ट्रेड को लेकर आगे बढ़ती है और इस पर अंतिम मुहर गवर्निंग काउंसिल लगाती है.
सैमसन और जडेजा क्रमश: लंबे समय से राजस्थान और चेन्नई का हिस्सा रहे हैं. केरल से आने वाले सैमसन 11 सीजन से राजस्थान के साथ हैं तो जडेजा 2012 से चेन्नई का हिस्सा है. हालांकि 2016 और 2017 में जब सीएसके सस्पेंड थी तब वह दूसरी टीम की तरफ से खेले थे. सैमसन ने आईपीएल 2025 के बाद संकेत दिए थे कि वे राजस्थान से अलग होना चाहते हैं.
जडेजा का चेन्नई के साथ शानदार रहा सफर
जडेजा को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. वे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बाद दूसरे स्थान पर थे. उन्होंने 2023 में पांचवीं बार टीम को खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था. 2022 में उन्हें इस टीम की कप्तानी मिली थी लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद फिर से एमएस धोनी को कमान दे दी गई थी. जडेजा ने आईपीएल करियर राजस्थान रॉयल्स के साथ शुरू किया था. इसके अलावा वे कोच्चि टस्कर्स केरला में भी रहे हैं.
सैमसन का राजस्थान रॉयल्स के साथ कैसा रहा करियर
सैमसन 2013 में पहली बार राजस्थान के लिए खेले थे. 2021 में वे इस टीम के कप्तान बन गए. उनके नेतृत्व में राजस्थान ने 2022 में फाइनल खेला था. हालांकि गुजरात ने उसे हरा दिया था. सैमसन ने 67 मैच में राजस्थान की कप्तानी की और उनके नाम 33 जीत व इतनी ही हार है. उन्हें आईपीएल 2025 से पहले 18 करोड़ रुपये में बरकरार रखा गया था.
2026 T20 World Cup: इस शहर में हो सकता है सेमीफाइनल मुकाबला, जानें फाइनल कहां
ADVERTISEMENT










