विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 30 नवंबर को आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 से पहले रिलीज कर दिया था. लेकिन आंद्रे रसेल ने ऑक्शन में हिस्सा लेने की बजाए केकेआर के साथ ही पावर कोच के रूप में काम करने का फैसला किया. खबर है कि तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल ऑक्शन की रणनीति के चलते रसेल को रिलीज करने का फैसला किया था. यह खिलाड़ी आईपीएल में केकेआर के अलावा पहले दिल्ली डेयर डेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेले हैं.
ADVERTISEMENT
रिंकू के 20 साल के साथी ने 1900KM की दूरी वाले 2 शहरों में 7 दिन में खेले 6 मैच!
क्रिकबज़ की रिपोर्ट में कहा गया है कि सीएसके के रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों के चलते केकेआर को रणनीति बदलनी पड़ी. पांच बार की आईपीएल विजेता टीम ने श्रीलंका के युवा गेंदबाज मथिशा पथिराना को रिलीज करने का फैसला किया. जब इस तरह की खबर चलने लगी तब केकेआर के खेमे में रिटेंशन को लेकर फिर से विचार हुआ. पथिराना के रिलीज होने से सीएसके के पर्स में 13 करोड़ रुपये आते और उसका कुल पर्स ऑक्शन में 40 करोड़ रुपये से ऊपर हो जाता. केकेआर अगर रसेल को रिलीज नहीं करती तो उसका पर्स भी इतना ही रहता.
केकेआर के पास आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए कितना पर्स है
केकेआर ने तब ऑक्शन में ज्यादा पर्स के साथ उतरने की रणनीति बनाई. उसने रसेल को रिलीज कर किया. इससे केकेआर का पर्स 64.30 करोड़ रुपये हो गया जो आईपीएल 2026 ऑक्शन में सर्वाधिक है. इसकी वजह से यह फ्रेंचाइज कैमरन ग्रीन, जैमी स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को लेने के लिए जा सकती है. साथ ही पथिराना पर भी दांव खेल सकती है.
रसेल को केकेआर ने मेगा ऑक्शन से पहले 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था लेकिन उन्हें टॉप ब्रेकेट में रखने से पर्स से 18 करोड़ रुपये की कटौती हुई. इस खिलाड़ी का प्रदर्शन पिछले सीजन में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. नतीजतन फ्रेंचाइज ने उन्हें रिलीज करने का मन बनाया.
रसेल को केकेआर ने कैसे बनाया कोच
समझा जाता है कि रसेल आईपीएल में अपना भविष्य जानना चाहते हैं. उनकी इस बारे में केकेआर से बात हुई. जब वहां से कोचिंग का ऑफर आया तो रसेल ने आईपीएल ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख से पहले संन्यास का ऐलान किया. अगर केकेआर उन्हें कोच नहीं बनाती तो वह ऑक्शन में शामिल हो सकते थे.
हार्दिक की वापसी की तारीख आई सामने, इस मुकाबले से फिर क्रिकेट मैदान पर दिखेंगे
ADVERTISEMENT










