ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे लंबे अंतराल बाद क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच 2026 में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह इस फॉर्मेट में जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच जिम्बाब्वे की धरती पर 12 साल बाद कोई सीरीज होगी. 2027 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज रखी गई है. यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की सह मेजबानी में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम को सितंबर-अक्टूबर 2026 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है. इससे पहले वह जिम्बाब्वे जाएगी और वहां एक छोटी सी सीरीज खेलेगी.
ADVERTISEMENT
अभिषेक शर्मा से सुपर ओवर में नहीं बना एक भी रन, हरियाणा ने पंजाब को दी मात
जिम्बाब्वे क्रिकेट कोशिश कर रहा है कि ऑस्ट्रेलिया एक टेस्ट के लिए भी मान जाए. लेकिन कंगारू टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहेगा जिसकी वजह से ऐसा होना मुश्किल माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया को 2026 के मध्य से लेकर 2027 के दौरान कम से कम 19 टेस्ट खेलने हैं.
जिम्बाब्वे-ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 साल बाद कोई मैच
जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज के मुकाबला हरारे और बुलावायो में खेले जा सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच 2018 के बाद से किसी फॉर्मेट में जिम्बाब्वे में कोई मुकाबला नहीं हुआ है. तब पाकिस्तान के साथ इन दोनों टीम ने जिम्बाब्वे में एक टी20 ट्राई सीरीज खेली थी.
2003 के बाद से जिम्बाब्वे-ऑस्ट्रेलिया में नहीं हुआ टेस्ट मैच
जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक तीन ही टेस्ट खेले गए हैं और इस फॉर्मेट में भी आखिरी टक्कर 2003 में हुई थी. तब मैथ्यू हेडन ने 380 रन की पारी खेलते हुए टेस्ट मैच में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था. बाद में इसे ब्रायन लारा ने तोड़ दिया था. इन दोनों टीमों के बीच जिम्बाब्वे में एक ही टेस्ट अभी तक खेला गया है. यह मैच 1999 में हुआ था.
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज पर क्या कहा
जिम्बाब्वे क्रिकेट के चेयरमैन टावेंग्वा मुकुहलानी ने ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज को लेकर कहा, हम एक टेस्ट खेलने वाले देश हैं. इसलिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े देशों से घर पर खेलने से इस फॉर्मेट को जिम्बाब्वे में लोकप्रियता मिलेगी. दुनिया की बेहतरीन टीमों के साथ खेलने से टेस्ट क्रिकेट में हमारे खिलाड़ियों को स्किल्स को सुधारने में मदद मिलेगी. यह बात समझ आती है कि ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप की तैयारी में मदद मिलेगी लेकिन उम्मीद करते हैं कि हम भविष्य में उनके साथ टेस्ट खेलेंगे.
पृथ्वी शॉ की फिफ्टी से महाराष्ट्र ने 192 रनों के चेज में हैदराबाद को हराया
ADVERTISEMENT










